
गोरखपुर। राष्ट्र भक्ति जनचेतना मंच के गोरखपुर मंडल उपाध्यक्ष समीर दूबे ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए सामाजिक बुराइयों को दूर करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम हमें एकजुट होकर कन्या भ्रूण हत्या रोकना और इसके लिए लोगों को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है।
राष्ट्र भक्ति जनचेतना मंच के सांगठनिक विस्तार के बाबत महाराजगंज दौरे पर गए गोरखपुर के मंडल उपाध्यक्ष समीर दूबे ने वहां गणमान्य लोगों से मुलाकात की और स्वस्थ समाज के लिए सामाजिक बुराइयों से लड़ने का आह्वान किया। इसी क्रम में उन्होंने मनोज कुमार चौधरी को महाराजगंज का जिला महासचिव नियुक्त किया। साथ ही अपनी टीम के सदस्यों के साथ बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों को राहत दिलाने का आश्वासन दिया।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।