ताज़ा ख़बर

बजट में शिक्षा के मद में कटौती पर राहुल गांधी का योगी सरकार पर करारा तंज

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी सरकार के बजट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला किया है। योगी सरकार ने अपने हालिया बजट में सूबे में माध्यमिक और उच्च शिक्षा के लिए धन के आवंटन में कमी की है और मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने की योजना को भी बंद कर दिया है। राहुल ने इससे जुड़ी एक खबर की लिंक को री-ट्वीट करते हुए तंजिया लहजे में लिखा, 'शानदार कदम मुख्यमंत्री योगी- अब आप सभी अस्पतालों को बंद करके कुछ और पैसे बचा सकते हैं।' बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' में मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने का वादा किया था। हालांकि हाल में पेश किए गए बजट में शिक्षा के मद में कटौती की गई है। इससे पहले राहुल गांधी ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा था, जब आरबीआई ने यह कहा था कि नोटबंदी के बाद जमा हुए नोटों की गिनती अब भी जारी है। तब कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीट किया, 'भारत सरकार को गणित के ट्यूटर की तलाश है। कृपया जितना जल्दी हो सके, अपना आवेदन पीएमओ को भेजे।' साभार एनबीटी
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बजट में शिक्षा के मद में कटौती पर राहुल गांधी का योगी सरकार पर करारा तंज Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in