ताज़ा ख़बर

बिहार के सीएम नीतीश ने राहुल गांधी से की मुलाकात, पीएम मोदी के भोज में भी पहुंचे

नई दिल्ली। बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है। नीतीश शाम करीब चार बजे राहुल गांधी के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे। दोनों नेताओं की आधे घंटे तक मुलाकात चली। माना जा रहा है कि उन्होंने बिहार के ताजा घटनाक्रमों पर कांग्रेस उपाध्यक्ष से चर्चा की है। बाद में नीतीश ने जदयू नेता शरद यादव से भी उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी से मुलाकात के जरिए नीतीश ने भाजपा से नजदीकी की अटकलों को विराम देने का भी प्रयास किया है। राहुल गांधी से मुलकात के बाद नीतीश ने कोई बयान नहीं दिया। लेकिन यह संकेत मिल रहे हैं कि नीतीश भी तेजस्वी के मामले में कोई बीच का रास्ता निकालने के पक्ष में हैं। गौरतलब है कि शुरुआती ना-नुकर के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में नीतीश कुमार से मिलकर अपना पक्ष रखा था। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इस्तीफा नहीं देने की वजह बताई थी। बिहार के मुख्यमंत्री की राहुल गांधी से हुई मुलाकात को राज्य के राजनीतिक घटनाक्रमों से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि नीतीश ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर लगे आरोपों के मामले में राहुल गांधी की भी राय ली है। नीतीश-राहुल की मुलाकात को राजनीतिक गलियारे में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके पहले की यात्रा में उनकी कांग्रेस नेताओं से मुलाकात नहीं होने पर अटकलें लगाई जा रही थीं कि नीतीश अपना अलग रास्ता तलाश रहे हैं। यह भी चर्चा हो रही थी कि उनकी कोशिश गठबंधन नेताओं पर दबाव बनाने की है। सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी यादव को लेकर जदयू और राजद के बीच खींचतान कम नहीं हुई है। नीतीश चाहते थे कि तेजस्वी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों को देखते हुए इस्तीफा दें लेकिन राजद इसके लिए तैयार नहीं है। सूत्रों ने कहा कि नीतीश कुमार इस मामले में बहुत सोच समझकर ही कोई फैसला करेंगे। उनका मानना है कि सरकार और उनकी छवि से कोई समझौता नहीं हो। कांग्रेस की ओर से नीतीश को गठबंधन बरकरार रखने के लिए थोड़ा लचीला रुख अपनाने की सलाह दी जा रही है। कांग्रेस का मानना है कि ऐसे वक्त में जब केंद्रीय स्तर पर महागठबंधन बनाने की कवायद हो रही है बिहार में दरार से भाजपा को सीधा फायदा होगा। नीतीश कुमार ने निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है। उन्होंने कोविंद को राष्ट्रपति चुने जाने पर शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति चुनाव में नीतीश कुमार ने विपक्षी कुनबे से अलग राह चुनते हुए कोविंद का समर्थन किया था। नीतीश राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होने के लिए शनिवार सुबह दिल्ली पहुंचे। राहुल गांधी से नीतीश की मुलाकात को उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों की एकता से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पांच अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। उधर, पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा पूर्व राष्ट्रपति की फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई। इस दौरान आयोजित भोज में भी नीतीश कुमार ने शिरकत की। सीएम नीतीश कुमार अपनी चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं, जहां वे एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिखें। वजह बनी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की विदाई समारोह का, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिल्ली के हैदराबाद हाउस में आयोजित डिनर में नीतीश कुमार शिरकत किये। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की विदाई के उपलक्ष्य में आयोजित डिनर में नवनिर्वाचित राष्ट्रमपति रामनाथ कोविंद समेत एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहे। इसके साथ ही नीतीश 25 जुलाई को नव निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण में भी शामिल होंगे। रामनाथ कोबिंद ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नीतीश को न्यौता दिया है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बिहार के सीएम नीतीश ने राहुल गांधी से की मुलाकात, पीएम मोदी के भोज में भी पहुंचे Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in