नई दिल्ली। अपने ट्वीट्स की वजह से विवादों में रहने वाले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा एक ट्वीट किया है। 11 अगस्त (2013) के पीएम मोदी के पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता ने पूछा, ‘मोदी जी क्या आपको अभी तक अपना ये ट्वीट याद है? बस आपको याद दिला रहा था कहीं आप इसे भूल तो नहीं गए।’ दरअसल दिग्वजिय सिंह ने पीएम मोदी के जिस पुराने ट्वीट को रिट्वीट किया है उसमें उन्होंने लिखा है, ‘भारत कठिन स्थिति से गुजर रहा है। चीन बिना अधिकार के जबरन हमारी सरहदों में घुस रहा है। पाकिस्तान हमारे सेनिकों को मार रहा है। लेकिन केंद्र सरकार अब भी कोई कार्रवाई नहीं करती!’ दरअसल दिग्विजय सिंह ने पीएम के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार की उस विदेश नीति पर निशाना साधा है जिसमें भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तल्खी बढ़ गई है। भारत-चीन सीमा विवाद की वजह से ही चीनी सैनिकों ने भारतीय श्रद्धालुओं को नाथु ला दर्रे के रास्ते कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए इजाजत नहीं दी और इसकी वजह से ही भारतीय श्रद्धालुओं को वापस आना पड़ा। इसके अलावा चीन ने कथित तौर पर भारत के दो बंकरों को भी तबाह कर दिया।
वहीं दिग्विजय के ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने दिग्विजय की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या आपको ये तस्वीर याद है? बस आपको याद दिला रहा था कहीं आप भूल तो नहीं गए।’ आरके लिखते हैं, ‘सब याद है लेकिन अब बोलेंगे नहीं।’ समीर पांडा लिखते हैं, ‘आप सोच सकते हैं इसी ट्वीट की वजह मोदी प्रधानमंत्री बने हैं।’ विजेंद्र मिश्रा लिखते हैं, ‘आप सिर्फ यहीं एजेंडा चलाइए क्योंकि आपके बस में कुछ और है नहीं। अब पता चला कि लोग 60 की उम्र में क्यों सठिया जाते हैं।’ वाचस्पति तिवारी लिखते हैं, ‘बिहार में नीतीश ने बनाई दूरी जबकि कांग्रेस ने दिया साथ, हर अरराध के साथ कांग्रेस का हाथ। साभार जनसत्ता’
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।