जम्मू। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार रात अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। हमला रात करीब 8.20 बजे हुआ। दर्जन भर श्रद्धालु घायल भी हुए हैं। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हमला तब हुआ जब अमरनाथ यात्रियों से भरी एक बस बालटाल से मीर बाजार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान आतंकियों ने बस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस बस पर यह हमला हुआ है वो श्राइन बोर्ड में रजिस्टर्ड नहीं है। यानी इस बस के साथ कितनी सुरक्षा व्यवस्था थी, इसकी भी जांच की जा रही है। इस हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एहतियात के तौर पर जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमलों को लेकर कई स्तर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। एक-एक यात्री की सुरक्षा निश्चित करने के दावे किए गए थे। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि श्रद्धालुओं को निशाना बनाने में आतंकी कैसे सफल रहे। इतना ही नहीं, केंद्र सरकार की ओर से इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले पर बॉलिवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने दुख जताया है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। यहां पर एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस घटना 8 अमरनाथ यात्रियों के मारे जाने की खबर है और लगभग 15 यात्री घायल हो गये हैं। ताजा जानकारी ये मिल रही है कि इस घटना में मारे गये सभी यात्री गुजरात के थे। आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रा पर जा रहे यात्रियों की बस पर फायरिंग की है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये हमला तब हुआ जब यात्री बस के जरिये अमरनाथ गुफा से वापस आ रहे थे। खबरों के मुताबिक इसी दौरान आतंकवादियों ने बस पर फायरिंग की, फायरिंग की चपेट में लगभग 15 यात्री आए हैं, सुरक्षा में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों को भी गोलियां लगी है। खबरों के मुताबिक यात्रियों की सुरक्षा में लगे 3 पुलिसकर्मियों को गोलियां लगी है। शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये आतंकी हमला दो जगहों पर हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर बटेंगों में गोलियां चलने की आवाज सुनी गई, बटेंगों में ही गुजरात की बस पर आतंकवादियों ने फायरिंग की। इलाके से मिल रही खबरों के मुताबिक, दूसरी गोलीबारी खानाबल चौक पर हुई, जो अब भी जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हमला रात 8 बजकर 20 मिनट पर हुआ है। ताजा जानकारी के मुताबिक इस वक्त जम्मू-कश्मीर मार्ग को सील कर दिया गया है और आतंकियों की तलाशी के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। आस पास इलाके को सील कर दिया गया है।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इस घटना की कड़ी निंदा की है और आतंकियों को कश्मीरियत का दुश्मन बताया है। 40 दिन चलने वाली यह वार्षिक तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू हुई थी और सात अगस्त को समाप्त होगी। सुरक्षाबलों ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन, बुलेटप्रूफ मोबाइल बंकर सहित अन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीर्थयात्रा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए राज्य सरकार की मदद हेतु अतिरिक्त 40,000 केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती की है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।