ताज़ा ख़बर

आप भी जानें कैसी थी सीएम योगी आदित्यनाथ के दलित भोज में वीवीआईपी व्यवस्था?

सिल्वर पेपर में रखी थीं रोटियां और लाल रंग का बिछा था कारपेट 
गोरखपुर। बीजेपी के दलित कार्ड को धार देते हुए 14 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में दलित समुदाय के लोगों संग सहभोज किया। इसके पहले मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। पूर्व मुख्यमंत्री वीरबहादुर सिंह के पुत्र विधायक फतेहबहादुर सिंह के विधानसभा क्षेत्र के हरनामपुर गांव में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए हफ़्तों से तैयारियां शुरू हो गई थी। दोपहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरनामपुर गांव पहुंचे। वहां बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा का अनवारण किया और लोगों को संबोधित किया। इसके पश्चात गांव के आयोजित दलितों संग सहभोज किया। सहभोज के लिए प्रशासन ने पहले से ही व्यवस्था कर रखी थी। गांव के ही भोजन बनवाया गया था। चूंकि, ज़मीन पर ही बैठ कर भोजन करना रहा, सो, लाल रंग का कारपेट पहले से ही बिछाया गया था। टेंट हाउस से पहले से ही सफ़ेद चादर लाकर बिछाए गए थे। बर्तन व अन्य इंतज़ाम किसी कैटरर का लग रहा था। खाने के कई आइटम सिल्वर पेपर पर रख परोसने के लिए लाया जा रहा था। खाना पत्तल पर परोसा गया। कुल्हड़ में पीने का पानी दिया गया। करीब 100 लोगों के नाम भी साथ भोजन करने वालों का पहले से तय था। सब लोग पाती में बैठे और साथ भोजन किया। मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के कई पदाधिकारी व विधायक फ़तेह बहादुर सिंह, डॉ.अम्बेडकर सेवा समिति के रामअवध आदि सहभोज किया। साभार पत्रिका
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: आप भी जानें कैसी थी सीएम योगी आदित्यनाथ के दलित भोज में वीवीआईपी व्यवस्था? Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in