गोरखपुर (सूरज सिंह)। गोरखपुर की सबसे पॉस कालोनी कही जाने वाली बेतियाहाता के दवा व्यापारी नीरज रामराईका की हत्या से दवा विक्रेताओं में उबाल देखा गया। गुस्से से तमतमाए पूर्वांचल की दवा की सबसे बड़ी थोक मंडी भालोटिया मार्केट के कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद कर टाऊन हाल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी की। इससे न सिर्फ खुदरा दवा विक्रेताओं को परेशानियां झेलनी पड़ी बल्कि मरीजों और उनके तीमारदारों को भी यत्र-तत्र भटकते देखा गया। गौरतलब है कि दवा व्यापारी नीरज रामराईका की गुरूवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से पूरे पूर्वांचल के दवा व्यापारियों में आक्रोश है।
हत्या से आक्रोशित व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस बाबत जब एसपी सिटी, एडीएम ने यह आश्वासन दिया कि 48 घंटे के अन्दर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो जाएगी, तब जाकर व्यापारी शांत हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन कर दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र नाथ दूबे से बात की तथा घटना की विस्तृत जानकारी ली। सीएम ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। आपको बता दें कि दवा विक्रेता नीरज रामराईका की हत्या से व्यापारियों में बहुत आक्रोश है। साथ ही उनमें दहशत का माहौल भी है। दवा विक्रेताओं ने कहा कि हम सभी व्यापारियों की संवेदना मृतक परिवार के साथ है। हत्या प्रशासन व पुलिस की शिथिल कार्यशैली का दुष्परिणाम है। व्यापारी अब कहीं भी सुरक्षित नहीं रहा । अगर प्रशासन पिछली घटनाओं से सबक लिया होता तो यह दुस्साहसिक घटना न होती। व्यापारियों ने प्रशासन को घटना के पर्दाफाश के लिए 48 घंटे का वक्त दिया साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि समय सीमा के भीतर कार्रवाई नहीं होती है तो सम्पूर्ण दवा व्यापार बंद करके बडा आंदोलन किया जाएगा। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी का फोन दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र नाथ दूबे जी के पास फोन आया और पीडित परिवार से बार्ता कराने की बात कही। तदोपरान्त पीके मल्ल, दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र नाथ दूबे व महामंत्री आलोक चौरसिया एवं उपाध्यक्ष राजेश तुलस्यान, राजेश अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल इत्यादि लोग जाकर पीडित परिवार से मुख्यमंत्री की बात करायी।
फोटो- राजेश कुमार
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।