गोरखपुर। गोरखपुर के सबसे पॉश बेतियाहाता इलाके में गुरुवार की रात दुकान से घर लौट रहे दवा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं 15 दिनों पहले ही व्यापारी को जान से मारने की धमकी मिली थी। घटना की जांच कैंट पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच कर रही है। बता दें, कि दवा व्यापारी नीरज राम रायका की अलहदादपुर चौराहे पर दीपक मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। गुरुवार की रात वो दुकान बंद कर वह स्कूटी से वह घर जा रहे थे. जब वे अपने घर के गली में के पास ही पहुंचे थे इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी।
गोली की आवाज सुनकर बाहर निकले मोहल्ले के लोग खून से लथपथ नीरज को उनके घरवालों के साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दवा व्यापारी की हत्या की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे आइजी मोहित अग्रवाल, एसएसपी आरपी पांडेय ने घरवालों से बातचीत की। नीरज की पत्नी पूनम ने बताया कि 15 दिन पहले मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली थी। उधर, दवा विक्रेताओं में इस घटना से बेहद रोष है। केमिस्टों ने इस मामले की जल्द खुलासे की मांग की है। साथ ही कहा है कि यदि दवा व्यापारियों पर हमले नहीं रुके तो अंतहीन आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।