ताज़ा ख़बर

गुजरात के लोकल चुनाव में दस वर्ष बाद जीती कांग्रेस, पीएम मोदी के दौरे के बावजूद भाजपा की हुई दुर्गति

विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के गृह राज्य गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को लगा जोरदार झटका 
अहमदाबाद। विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में बीजेपी को जबर्दस्त झटका लगा है। यहां के एक लोकल चुनाव में कांग्रेस ने जबर्दस्त जीत हासिल की है। इस चुनाव में बीजेपी के सारे कैंडिडेट चुनाव हार गये हैं। कांग्रेस ने 10 साल बाद बीजेपी को यहां शिकस्त दी है। दरअसल गुजरात के बोटाद जिले में स्थानीय एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (एपीएमसी) के चुनाव में बीजेपी के सभी 8 कैंडिडेट हार गये हैं। यहां पर बोटाद कांग्रेस अध्यक्ष डीएम पेटल के नेतृत्व वाले पैनल ने सारे सीटों पर जीत हासिल की है। शनिवार (13 मई) देर रात घोषित इन नतीजों से बीजेपी नेतृत्व हैरत में है। बीजेपी को इन नतीजों से इसलिए भी हैरानी है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक महीने पहले ही इस इलाके का दौरा कर चुके हैं, और सिंचाई से जुड़े एक स्कीम का उद्घाटन कर चुके हैं, लेकिन बीजेपी को पीएम के इस दौरे का भी कोई फायदा नहीं हुआ है। इस हार के बाद बीजेपी में कलह का दौर शुरू हो गया है। एपीएमसी के एक निदेशक ने कथित रुप से हारे हुए चेयरमैन भिखा लनिया को थप्पड़ भी लगा दिया, इस निदेशक के मुताबिक चेयरमैन की नेतृत्व क्षमता की कमी की वजह से ही बीजेपी ये चुनाव हारी। हालांकि एपीएमसी का चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ा जाता है लेकिन पार्टी समर्थित नेता ही इस चुनाव को जीतते हैं। कांग्रेस का कहना है कि किसान वर्ग बीजेपी से नाराज है, किसानों को कपास और मूंगफली के उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं इसलिए किसानों ने बीजेपी को सबक सिखाया है। पाटीदार अनमात आंदोलन समिति (पीएएएस) ने बीजेपी की हार का जश्न मनाया है। पीएएएस के बोटाद संयोजक दिलीप सबवा का कहना है कि ये नतीजा बीजेपी के प्रति किसानों के गुस्से को दर्शाता है, इसका ये भी मतलब है कि पीएम मोदी की घोषणाओं का भी किसानों पर कोई असर नहीं पड़ा है। बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष बाबू जबेलिया बोटाद के ही रहने वाले हैं, उनका कहना है कि वे पार्टी की हार को स्वीकार करते हैं और इस बात का पता लगाएंगे कि आखिर बीजेपी से कहां चूक हुई है। साभार-जनसत्ता 
राजीव रंजन तिवारी, फोन- 8922002003
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: गुजरात के लोकल चुनाव में दस वर्ष बाद जीती कांग्रेस, पीएम मोदी के दौरे के बावजूद भाजपा की हुई दुर्गति Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in