ताज़ा ख़बर

सीएम बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने बताई कार्यों की प्राथमिकताएं, हुआ जगह-जगह जोरदार अभिनन्दन

मुख्यमंत्री ने कहा, सबके साथ करेंगे सबका विकास, पर नहीं होगा किसी का भी तुष्टिकरण 
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री का पद संभालने के बाद पहली बार योगी आदित्यलनाथ गोरखपुर पहुंचे जहां उनका भव्य् स्वायगत किया गया। यहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होअनें कहा कि यहं नागरिक अभिनंदन मेरा नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता का अभिनंदन है जिसने भाजपा और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर और बीजेपी के राष्ट्रीिय अध्यसक्ष अमित शाह की रणनीति के अंतर्गत बीजेपी को यूपी में प्रचंड बहुमत दिया है। इसके लिए मैं यूपी की 22 करोड़ जनता का अभिनंनदन करता हूं। उन्होंेने कहा कि हम सबके सामने प्रधानमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीोय अध्यगक्ष और बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने बहुत बड़ी जिम्मे दारी दी है और वह जिम्मेीदारी है कि प्रधानमंत्री के सपनों के अनुरूप एवं अन्य बीजेपी शासित राज्यों की तरह ही उत्तर प्रदेश की जनता तक भी सरकार की हर योजना का लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार की राह पर ‘सबका साथ और सबके विकास’ की राह पर चलेगा। यहां पर किसी के साथ ना जाति, ना मत, ना मजहब और ना लिंग के नाम पर भेदभाव किया जाएगा। विकास सबका होगा लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा। यही आश्वासन देने के लिए मैं आपके बीच उपस्थित हुआ हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बड़ी योजना के साथ हम कार्य प्रारंभ करने वाले हैं। उत्तर प्रदेश का कोई व्यक्ति चाहे वह किसी तबके या क्षेत्र का हो, कभी भी अपने को उपेक्षित महसूस नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर कार्य कर रही है। कुछ निर्णय लिये लेकिन हो सकता है कि तमाम लोग तमाम प्रकार की बातें कर रहे हों। सबको बताना चाहता हूं कि भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में जो बातें कही हैं, हम अक्षरश: उनका अनुपालन करेंगे। सरकार उत्तर प्रदेश को देश के विकसित से विकसित प्रदेश के रूप में स्थापित करने में सफल होगी। योगी ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त शासन होगा। जनता के प्रति संवेदनशील प्रशासन होगा। गुंडाराज पूरी तरह समाप्त होगा। अराजकता का कोई स्थान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की बड़ी विजय है लेकिन कहीं भी ‘जोश में होश खोने’ की स्थिति नहीं आनी चाहिए। किसी को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए। आपके उत्साह में कहीं ऐसा ना हो उन अराजक तत्वों को अवसर मिले जो देश प्रदेश की शांति में खलल डालना चाहते हैं। आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार कानून का राज स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है। युवाओं, नौजवानों, किसानों, मजदूरों, हर तबके के लिए हमारी योजना होगी। विकास के लिए मजबूती से कार्य करेंगे. लोक निर्माण विभाग के कामकाज की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया है कि प्रदेश की सभी सड़कें 15 जून तक गडढा मुक्त हो जाएं। उन्होंने कहा कि किसानों के बारे में भी योजना बना रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की एक टीम यह पता करने के लिए छत्तीसगढ़ भेजी है कि वहां हर व्यक्ति के लिए खाद्य सुरक्षा किस तरह लागू है। वहां का एक एक गरीब किस तरह शासन की योजनाओं से लाभान्वित है। वहां का सिस्टम ले रहे हैं। शत प्रतिशत गेहूं का क्रय करेंगे। समर्थन मूल्य किसान के खाते में डालेंगे। योगी ने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने पिछले दो साल में कई बार कहा है कि प्रदेश में अवैध बूचड़खानों को हटाओ। जो लोग मानक के अनुसार लाइसेंस लिये हैं, लाइसेंस नियमों का पालन कर रहे हैं, सरकार उन्हें नहीं छेड़ेगी लेकिन जिन्होंने एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन किया है, अवैध रूप से गंदगी फैला रहे हैं और जन-स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उन्हें हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बालिकाओं और माताओं की सुरक्षा के लिए कृतसंकल्प है। प्रशासन से कहा गया है कि ऐसे तत्वों पर कडाई करें जो मनचले और शोहदे किस्म के हैं। एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय कर दिया गया है। योगी ने कहा कि प्रशासन से स्पष्ट करूंगा कि सहमति से साथ बैठे, बात करते या राह चलते युवक युवती को कतई ना छेड़ा जाए लेकिन अगर भीड़ वाले स्थानों पर या स्कूलों के बाहर कोई इस प्रकार की हरकत करता है, जिससे बालिका की सुरक्षा को खतरा पैदा हो तो ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां ऐसा होगा, वहां के अधिकारी उसके प्रति जवाबदेह होंगे। हमें ऐसी व्यवस्था देनी है कि रात्रि को दस या 11 बजे भी अगर कोई बालिका कहीं से आ रही है और अकेले सड़क पर चल रही है तो अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके। योगी ने कहा कि कानून का राज स्थापित करने में, भ्रष्टाचार रहित शासन देने में, उत्तर प्रदेश में हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी देने में, न्याय की गारंटी तथा इस कार्य को मजबूती से करने में सबके सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जहां भी जा रहे हैं, लोगों की समस्याएं हैं। किसानों, नौजवानों, माताओं, बहनों, व्यापारियों की समस्याएं हैं। सरकारें कैसे चलती हैं, उत्तर प्रदेश में भाजपा करके दिखाएगी। वास्तव में सरकार का स्वरूप क्या होना चाहिए। जनता के प्रति उसका लगाव कैसे होना चाहिए। संवाद कैसे होना चाहिए। हम इसके लिए कृतसंकल्प हैं। नौजवानों का पलायन रोकने के लिए, गांव, गरीब और किसान के लिए हम बड़ी मजबूती के साथ दिन रात एक कर पूरी तत्परता के साथ कार्य करने को संकल्पित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह (मुख्यमंत्री) केवल एक पद नहीं है कि इसके माध्यम से अधिकारों की धौंस जमायी जाए। यह हमें कर्तव्यों का बोध कराता है। उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता के लिए हमारा क्या कर्तव्य होना चाहिए, यह हमें इसका बोध कराता है। उन्होंने कहा कि आज हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ की जनता किसी भी प्रकार से अपने को उपेक्षित महसूस नहीं कर सकती है। गोरखपुर के एमपी इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण की शुरुआत ही नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताकर की। पचीस मिनट से ज्यादा के संबोधन में उन्होंने कई बार मोदी के विकास के कामों का जिक्र किया। योगी आदित्यनाथ का कहना था कि गोरखपुर इलाके में फर्टिलाइजर फैक्ट्री और एम्स के निर्माण को मंजूरी देकर प्रधानमंत्री ने पूर्वी भारत में विकास के क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करने की कोशिश की है। वो जीत का श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति को देना भी नहीं भूले। इसके अलावा उन्होंने ये जिम्मेदारी सौंपने के लिए यूपी की जनता और बीजेपी संसदीय बोर्ड का भी आभार व्यक्त किया। सीएम के रूप में ताजपोशी के बाद अपने गढ़ में ये योगी आदित्यनाथ की पहली तकरीर थी। सीएम ने कहा कि पीएम की मंशा है कि शासन का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। भाषण के अंत में मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि कैलाश-मानसरोवर की यात्रा के लिए उनकी सरकार 1 लाख रुपये की मदद देगी। साथ ही गाजियाबाद, लखनऊ या नोएडा में किसी जगह मानसरोवर भवन बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार खाद्य सुरक्षा में छत्तीसगढ़ के मॉडल को अपनाने जा रही है। इसके लिए उन्होंने 2 मंत्रियों और 4 अधिकारियों की टीम को छत्तीसगढ़ भेजा है। अपने भाषण में योगी ने कई बार राज्य से बेरोजगारों का पलायन रोकने और किसानों-मजदूरों के लिए काम करने का वायदा दोहराया।
देखने लायक था लोगों का उत्साह, उमड़ा जनसैलाब 
विश्व प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ के अभिनन्दन की तैयारियों में जुटे उनके समर्थक अभिषेक राय ऊर्फ दीपू तथा कृष्णा यादव ने बताया कि महाराज जी (सीएम योगी आदित्यनाथ) के गोरखपुर के आगमन की सूचना से ही लोगों में भारी उत्साह था। यही वजह रही कि उन्हें सुनने और उनका प्यार पाने वालों का हुजूम अंत-अंत तक जमा रहा। राय और यादव ने बताया कि योगी जी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके गोरखपुर आगमन पर चारों तरफ खुशी का माहौल देखने को मिला। हर कोई महाराज जी के करीब जाकर उनका आशीर्वाद पाना चाह रहा था।
राजीव रंजन तिवारी, फोन- 8922002003
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सीएम बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने बताई कार्यों की प्राथमिकताएं, हुआ जगह-जगह जोरदार अभिनन्दन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in