ताज़ा ख़बर

पीएम मजाक उड़ाते हैं, बेइज्जहती करते हैं मगर सवालों का जवाब नहीं देतेः राहुल

नई दिल्ली। यूपी चुनाव से कुछ दिन पहले तक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक-दूसरे के नेताओं पर तीखे हमले कर रही थी। लेकिन अब दोनों ही दल गठबंधन में एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी और अखिलेश यादव को चुनावी सभाओं के दौरान 'यूपी के लड़के' और 'यूपी को ये साथ पसंद है' के स्लोगन और पोस्टर पर दिखाया जा रहा है। इसकी काफी तारीफ हो रही है। यदि यह कहें कि इस जोड़ी की सूबे के विधानसभा चुनाव में हवा बनने लगी है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। खैर, राहुल गांधी ने 7 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार करते हुए उन पर उत्तराखंड भूकंप त्रासदी का मजाक बनाने और स्वतंत्रता संघर्ष का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी पर विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अर्थव्यवस्था की सर्जरी वाली टिप्पणी को लेकर मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘नीम हकीम जान को खतरे में डाल देता है।’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड त्रासदी का मजाक बनाया और स्वतंत्रता संघर्ष का अपमान किया लेकिन विपक्ष के सवालों का उनके पास जवाब नहीं है।’ प्रधानमंत्री द्वारा संसद में राहुल पर चुटकी लेने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष का बयान आया है। प्रधानमंत्री ने कल रात उत्तराखंड में भूकंप का जिक्र करते हुए कहा कि ‘अंतत: भूकम्प आ गया।’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पिछले वर्ष दिसम्बर में कहा था कि प्रधानमंत्री के खिलाफ उनके पास कुछ सामग्री है और अगर वह संसद में बोलते हैं तो ‘भूकम्प’ आ जाएगा। मोदी ने राहुल की टिप्पणी की तरफ संभवत: इशारा करते हुए लोकसभा में कहा, ‘अंतत: भूकम्प आ गया। मुझे आश्चर्य हुआ कि यह कैसे हो गया। मैंने इस खतरे के बारे में काफी पहले सुना था।’ प्रधानमंत्री के भाषण के लिए कांग्रेस ने भी उन पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि त्रासदी का उपहास कर वह उत्तराखंड की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता गौरव गोगोई ने कांग्रेस के संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम उत्तराखंड के लोगों के साथ हैं और उनके लिए प्रार्थना करते हैं। जब प्रधानमंत्री की भाषा व्यंगात्मक हो और भूकंप का मजाक उड़ाती हो तो सांसदों को महसूस हुआ कि प्रधानमंत्री उत्तराखंड की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं।’ कुछ समय पहले राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है और जब मैं बोलूंगा तो भूकंप आ जायेगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी का फैसला अकेले और अचानक करने के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इस प्रकार का प्रस्ताव तब आया था जब इंदिराजी की सरकार थी और यशवंत राव चव्हाण उनके पास गए थे। तब इसे आगे इसलिए नहीं बढ़ाया गया क्योंकि आपको (कांग्रेस) चुनाव की चिंता थी। हमें चुनाव की चिंता नहीं है, हमारे लिये देशहित महत्वपूर्ण हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पीएम मजाक उड़ाते हैं, बेइज्जहती करते हैं मगर सवालों का जवाब नहीं देतेः राहुल Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in