गोरखपुर। नए साल की शुरूआत में ही पूरी दुनिया में कीर्तिमान स्थापित करने जा रहे ग्राम भस्मा-डवरपार के ‘धरा धाम’ परिवार ने लोगों को अनूठे अंदाज में नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस दरम्यान आधे दर्जन से अधिक गांवों में घर-घर जाकर लोगों को शुभकामनाएं दी गईं तथा 8 जनवरी को होने वाले भव्य शिलान्यास समारोह में शिरकत करने के लिए पम्फलेट की शक्ल वाले हजारों निमंत्रण पत्र बांटकर सपरिवार आने का अनुरोध किया गया। गौरतलब है कि 8 जनवरी को ‘धरा धाम’ परिसर में सर्वधर्म समभाव की रेखा चटख करने के लिए बनने वाले सभी धर्मों के प्रतीकस्थलों का शिलान्यास होगा। इस बड़े और एतिहासिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूरी दुनिया को मुरीद बना देने वाले बालीवुड के सिने स्टार राजपाल यादव उपस्थित रहेंगे।
गौरतलब है कि तेजी से फैल रहे जाति, धर्म और नस्ल के नाम पर भेदभाव को मिटाने के लिए दुनिया के कई देशों में सर्वधर्म समभाव का नारा बुलंद करने वाले गोरखपुर जनपद के ग्राम भस्मा-डवरपार स्थित ‘धरा धाम’ परिसर में सभी धर्मों का प्रतीकस्थल और एक धरती माता अनूठा प्रतीकस्थल बनाने का कार्य चल रहा है। इन प्रतीकस्थलों में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, गिरिजाघर, जैन मंदिर, बौद्ध मंदिर, सीनगॉग, अग्नि मंदिर, कन्फ्यूसियश साइन, ताओ साइन, रिलीजियस म्यूजियम, रिलिजियस लाईब्रेरी, स्प्रीचुअल एंड कल्चरल ऑडिटोरियम, ऑरफेन हाऊस, गेस्ट हाऊस, हास्पिटल, स्कूल आदि का निर्माण कराया जाना है। इसका शिलान्यास 08 जनवरी, 2017 को होगा। इस भव्य शिलान्यास समारोह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल करने वाले बालीवुड के सिने स्टार राजपाल यादव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
इसी सिलसिले में नए वर्ष 2017 के पहले दिन ‘धरा धाम’ के प्रमुख सौरभ पाण्डेय के निर्देशन में ‘धरा धाम’ परिवार के दर्जनों सदस्यों ने आसपास के कई गांवों में घुम-घुमकर लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं तथा 8 जनवरी को शिलान्यास समारोह में सपरिवार आने के लिए अनुरोध किया। इस बाबत हजारों निमंत्रण पत्र बांटे गए। घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र बांटने वालों में सौरभ पाण्डेय और रत्नाकर त्रिपाठी के अलावा सत्यधर पाण्डेय, मनीष सिंह, गिरिधर पाण्डेय, सूर्यप्रकाश पाण्डेय प्रधान प्रतिनिधि, गुरु, गौतम पाण्डेय, लक्ष्मी पाण्डेय, बिजेंद्र पाण्डेय टिंकू, पंकज पाण्डेय आदि का नाम शामिल है। इन लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान भी चलाया। जिसकी चर्चा इस वक्ता इलाके में चारों ओर है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।