गोरखपुर। दुनिया के नक़्शे पर अब गोरखपुर का नाम भी चमकेगा। निकटवर्ती गाँव भस्मा-डवरपार स्थित 'धरा धाम' के एक ही परिसर में सभी धर्मों का प्रतीकस्थल बनाने की योजना है, जिसका शिलान्यास 8 जनवरी को होगा। इस भव्य शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि चर्चित सिने स्टार राजपाल यादव मौजूद रहेंगे।
सर्वधर्म समभाव को समर्पित संस्था ‘धरा धाम’ के प्रमुख सौरभ पाण्डेय ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, गिरिजाघर, जैन मंदिर, बौद्ध मंदिर, सीनगॉग, अग्नि मंदिर, कन्फ्यूसियश साइन, ताओ साइन, रिलीजियस म्यूजियम, रिलिजियस लाईब्रेरी, स्प्रीचुअल एंड कल्चरल ऑडिटोरियम, ऑरफेन हाऊस, गेस्ट हाऊस, हास्पिटल, स्कूल आदि का निर्माण कराया जाना है। इसका शिलान्यास 08 जनवरी, 2017 को होगा। इस शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिने स्टार राजपाल यादव मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक अभिमन्यु तिवारी करेंगे। इनके अलावा सभी धर्मों के प्रतिनिधि विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
सौरभ पाण्डेय का मानना है कि धरती पर रहने वाले सभी मनुष्य की एक ही जाति-धर्म है ‘मानव धर्म’। वैसे इस रूढ़िवादी जगत में जाति-धर्म की दीवार को गिराना इतना आसान भी नहीं। फिर भी सौरभ पाण्डेय ने तय किया कि क्यों न एक ही परिसर में दुनिया के सभी धर्मों के प्रतीकस्थल बना दिया जाए, जहां सब लोग आएं और अपने धर्मानुसार आचरण करें और आपसी सौहार्द का प्रचार-प्रसार करें। सौरभ का कहना है कि करीब ढाई-तीन एकड़ में फैले धरा धाम के इस विशाल परिसर में सभी धर्मों का प्रतीकस्थल बनाना अद्वितीय है।
पाण्डेय द्वारा परिकल्पित यह धरा धाम दुनिया के मानचित्र पर सबसे अलग चमकता रहे और इसके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके, इस बाबत एक विश्वस्तरीय मीडिया हाऊस बनाने की भी योजना है। सौरभ ने 08 जनवरी, 2017 को होने वाले शिलान्यास समारोह में अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने की अपील की है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।