नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए रविवार का दिन सफलता भरा रहा और उसे रूस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग और मिश्रित वर्ग के खिताब जीतने में सफलता मिली। महिलाओं के एकल वर्ग में चौथी सीड रुत्विका शिवानी ने फाइनल में रूस की इवेजीनिया कोस्तेस्काया को मात्र 26 मिनट में 21-10, 21-13 से पीछे छोड़ते हुए खिताब अपने नाम किया।
दूसरी तरफ मिश्रित वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त एन सिक्की रेड्डी और प्रणव जेरी चोपड़ा की जोड़ी ने फाइनल में रूस के ही व्लादिमीर इवानोव व वलेरिया सोरोकिना की जोड़ी को 21-17, 21-19 से पराजित करते हुए खिताब जीता। हालांकि भारतीय खिलाड़ी सिरिल वर्मा को फाइनल में मलेशिया के जुल्फदली जुल्किफली के हाथों एक घंटे से भी अधिक समय तक चले कड़े संघर्ष में 21-16, 19-21, 10-21 से पराजय का मुंह देखना पड़ा।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।