ताज़ा ख़बर

भगवत कथा सुनने मात्र से ही हो जाता है कल्याणः आचार्य मिश्र

गोरखपुर। भगवान की कथा सुनने से मात्र से ही कल्याण हो जाता है। साथ ही यदि भगवान के आदर्शों को जीवन में अपनाया जाए तो सुखद जीवन बीतता है। उक्त बातें डेफरा ग्राम में आयोजित भागवत पुराण कथा के वाचक अयोध्या से पधारे आचार्य विनोद मिश्र ने कही। उन्होंने कहा कि बड़े भाग्य से भगवान के कथा सुनने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि भगवान का अवतार पृथ्वी पर जनकल्याण हेतु होता है। भगवान भक्तों के कष्ट का हरण करते हैं और नाना प्रकार की लीलायें करते हैं। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि हम उनके द्वारा बताये गए आदर्शो पर चलें। उन्होंने कहा कि मानव जीवन से बड़ा कोई और योनि नहीं है इसके लिए ईश्वर भी तरसते हैं। हम इतना महान जीवन पाकर यदि उसे व्यर्थ करें तो हमारा आत्म कल्याण नहीं होगा। उन्होंने लोगों से सत्पथ पर चलने के लिए आग्रह किया और कहा कि सत्य मार्ग पर चलने से हमारा जीवन मंगलमय हो जाता है। इस अवसर पर यज्ञ के आचार्य राजीव मिश्र, प्रमुख यजमान अनिल गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।
प्रस्तुति-सौरभ पाण्डेय
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

1 comments:

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: भगवत कथा सुनने मात्र से ही हो जाता है कल्याणः आचार्य मिश्र Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in