ढाका। बांग्लादेश में सुरक्षा बलों ने शनिवार को तीन अलग-अलग अभियानों में 11 आतंकियों को मार गिराया। ये सभी प्रतिबंधित जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (न्यू जेएमबी) के सदस्य थे। मारे गए आतंकियों में न्यू जेएमबी का नया नेता भी शामिल है। न्यू-जेएमबी ने यहां के कैफे पर 1 जुलाई को हुए हमले की जिम्मेवारी ली थी, जिसमें 22 लोग मारे गए थे। बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमा खां ने बताया कि ये आतंकी ढाका के बाहरी इलाकों में मारे गए। सुरक्षा बलों उनके ठिकानों पर छापे मारे थे। सात आतंकी गाजीपुर शहर के अफारखोला इलाके के दो मंजिला घर में मारे गए। छापामारी के दौरान सुरक्षा बलों ने उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सभी आतंकी मारे गए। गाजीपुर के अलावा तंगैल जिले में भी छापामारी की गई। गाजीपुर और तंगैल से कुछ घंटे पहले अपराध निरोधक विशेष बल रैपिड एक्शन बटालियन ने चार चरमपंथियों को मार गिराया। गृह मंत्री ने बताया कि मारे गए आतंकि यों में न्यू जेएमबी का ढाका क्षेत्रीय कमांडर आकाश भी शामिल है। तमीम चौधरी के मारे जाने के बाद आकाश ने ढाका में न्यू जेएमबी की कमान संभाली थी। तमीम हाल में नारायणगंज में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। मारे गए अन्य आतंकियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। न्यू जेएमबी के आईएस से जुड़ाव की बात कही जाती है। उसने जुलाई में ढाका के हॉले आर्टिसन कैफे में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में एक भारतीय सहित 23 लोग मारे गए थे। ढाका हमले के बाद सुरक्षा बलों ने अब तक तीन दर्जन से अधिक आतंकियों को मार गिराया है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।