ताज़ा ख़बर

कांग्रेस का मिशन यूपीः सिर्फ यहां देखें राहुल गांधी की खाट सभा का महाकवरेज

किसानों, गरीबों, मजदूरों के मसीहा बनकर उभरे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी में जीतने पर किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिलों में 50 फीसदी की कटौती का आश्वासन, देवरिया के रूद्रपुर में उमड़ी भारी भीड़ को देख गदगद हुए राहुल, विपक्षी दलों में मचा हड़कंप 
रूद्रपुर (देवरिया) से राजीव रंजन तिवारी की रिपोर्ट
 जनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में सत्ता प्राप्त करने के प्रयास के तहत अपनी 2500 किलोमीटर लंबी किसान यात्रा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी देवरिया जिले के किसानों से मिले और 2017 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने पर कर्ज माफ करने तथा बिजली बिलों में 50 प्रतिशत तक की कमी करने का वायदा किया। देवरिया से दिल्ली यात्रा उत्तर प्रदेश में सत्ता के 27 साल के सूखे को दूर करने के कांग्रेस के अभियान का हिस्सा है। किसानों ने अपने बीच राहुल गांधी को पाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार का दुखड़ा रोया। इस दौरान किसानों, मजदूरों, दलितों के मसीहा बनकर उभरे राहुल गांधी ने कहा कि वे गरीबों के हक की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ेंगे लेकिन किसानों मजदूरों का शोषण नही होने देंगे। खाट महासभा में उमड़ी भारी भीड़ से उत्साहित राहुल गांधी ने जनता की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। कांग्रेस नेता राहुल गांधी रूद्रपुर में यहां पूर्वान्ह 10 बजकर 45 मिनट पर हेलीकाप्टर से पहुंचे और किसानों के द्वार तक पहुंचने की शुरुआत की। राहुल ने एक ट्वीट में लोगों से आग्रह किया कि वे इस यात्रा में कांग्रेस के साथ जुड़ें। उन्होंने कहा कि वह और उनकी पार्टी किसानों, मजदूरों तथा गरीबों की लड़ाई लड़ रहे हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, द्वार से द्वार अभियान पचलाडी से शुरू होता है। किसानों से मुलाकात की और उनकी मांगों को रेखांकित करने वाले किसान मांग पत्रा एकत्र किए। राहुल के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद भी थे। 46 वर्षीय राहुल किसानों के घर पहुंचे और किसान मांग पत्र एकत्र किए तथा अपनी खाट सभा के तहत उनसे एक-एक कर बात की। किसान ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि राहुल जी यहां आए और हमारी बात धैर्य के साथ सुनी। उन्होंने मेरे बकाया ऋण का ब्योरा लिया तथा मेरा मोबाइल नंबर भी लिया। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि यदि राज्य में कांग्रेस सत्ता में आई तो कांग्रेस किसानों का ऋण माफ करेगी और विद्युत शुल्क में 50 प्रतिशत तक की कमी करेगी। एक अन्य किसान ने कहा कि राहुल ने हमारे परिवार के सदस्यों, खासकर बच्चों से भी बात की और उनकी पढ़ाई तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा। यात्रा के दौरान राहुल विभिन्न स्थानों पर रोड शो भी करेंगे। महायात्राा के पहले दो दिनों में राहुल देवरिया के अतिरिक्त कुशीनगर, गोरखपुर, संत कबीरनगर और बस्ती का दौरा करेंगे। पार्टी ने राज्य में कांग्रेस नेता की सबसे लंबी यात्रा को सफल बनाने की तैयारियां की हैं। राष्ट्री य प्रवक्ताओं की एक टीम घटनाक्रमों से मीडिया को अवगत कराने के लिए लखनउ में तैनात रही। राहुल आगे की यात्रा शुरू करने से पहले एक रात के लिए गोरखपुर में रुकेंगे। वह अगले दिन किसानों से इसी तरह की चर्चा और रोड शो करेंगे तथा दूसरी रात बस्ती में गुजारेंगे। महायात्रा के दौरान कांग्रेस नेता अगले साल होने वाले महत्वपूर्ण चुनाव से पहले लोगों तक पहुंचने के लिए 233 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह यात्रा पिछले महीने के शुरू में सोनिया गांधी के सफल रोड शो और राज्य के विभिन्न जिलों में राज्य के पार्टी नेताओं की दो यात्राओं के बाद हो रही है। राहुल की सभा जैसी ही खतम हुई वैसे ही वहां लाई गई खाटों के लिए लूट मच गई। खाट पंचायत खत्म होने के बाद अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला। लोगों में खटिया लूटने की होड़ मच गई। सभा की तस्वीरें बता रही हैं कि जैसे ही रैली खत्म हुई, बड़ी संख्या में लोग खाट लूटने में लग गए। अनेक लोग खुद को जोखिम में डालकर खटिया लूटते और भागते देखे गए। जो लोग खटिया लूटने में नाकाम रहे, उनमें काफी गुस्सा देखा गया।  
पीके ने मंगवाई थी 4,000 खाट 
प्रशांत किशोर की संस्थाे इंडियन पॉलिटिकल एक्शेन कमेटी ने लखनऊ से 4000 खाट मंगाई थीं। उत्त र प्रदेश चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यखक्ष राहुल गांधी राज्यर में ‘किसान यात्रा’ पर निकले हैं। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गांधी को किसानों, ब्राह्मणों पर फोकस करने के लिए कहा था। प्रशांत का ही आइडिया था कि राहुल यूपी में ‘खाट सभा’ करें। जिसमें वे किसानों से मिलकर उनकी समस्या एं सुनेंगे। राहुल ने किशोर की बात मानी और देवरिया के रूद्रपुर में अपनी पहली ‘खाट सभा’ का आयोजन किया। हालांकि राहुल की सभा खत्मी होते ही वहां खाट की लूट मच गई। लोगों में खाट ले जाने को लेकर भगदड़ मच गई। कई लोग दो-दो खाट ले गए। खाट ले जाने की मारामारी में खाने-पीने का सामान भी जमीन पर गिर गया। सभा के लिए लड्डू लाए गए थे जो खराब हो गए। सभा स्थ ल पूरी तरह से तहस-नहस हो गया। कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि प्रशांत किशोर की संस्था इंडियन पॉलिटिकल एक्शरन कमेटी ने लखनऊ से 4000 खाट मंगाई थीं। आइडिया ये था कि सभा स्थील पर डेढ़ से दो हजार खाट रखी जाएंगी, फिर उन्हेंस आगे बढ़ाया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि पहली खाट सभा में करीब 1200 खाट मौजूद थीं। एक वॉलंटियर ने द इंडियन एक्समप्रेस को बताया, ”वहां कुछ और नहीं, बस चोरी हुई। पुलिसवाले सिर्फ देखते रहे। उन्हा ने उन्हेंह (खाट ले जाने वालों) नहीं रोका।” राहुल की सभा के बाद मची खाट की लूट पर जब सवाल पूछा गया तो राजीव गांधी महिला विकास परियोजना की सदस्यप सरस्वजती ने मुस्कु राते हुए कहा, ”यह राहुलजी की तरफ से गिफ्ट है। कांग्रेस ने हमेशा किसानों के लिए बहुत कुछ किया है।”  
खाट सभा में मंच पर बैठने के लिए उमड़े किसान 
राहुल गांधी की पहली खाट सभा देवरिया के रूद्रपुर में हुई। जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आखिरी समय पर बड़े से स्टेीज पर लगी खाट पर बैठने के लिए भारी संघख्या में किसान उमड़ पड़े। राहुल गांधी यहां दूधनाथ बाबा मंदिर मैदान पर पहुंचे। अपने राजनैतिक कॅरियर के सबसे लंबे जनजुड़ाव कार्यक्रम का पहला दिन ही राहुल गांधी के लिए अच्छार बहुत अच्छा गुजरा। मैदान में बने बड़े से स्टेकज पर किनारे रखी खाट पर बैठने के लिए भारी संख्या में किसान मौजूद थे।  
दूधनाथ महादेव की पूजा के बाद किसान यात्रा, खाट सभा आरंभ
 कांग्रेस उपाध्य क्ष राहुल गांधी ने उत्त र प्रदेश विधानसभा चुनावों के प्रचार का बिगुल देवरिया से किसान यात्रा के जरिए फूंक दिया। कांग्रेस उपाध्यपक्ष राहुल गांधी ने उत्त र प्रदेश विधानसभा चुनावों के प्रचार का बिगुल देवरिया से किसान यात्रा के जरिए फूंक दिया। मंगलवार को देवरिया के रुद्रपुर के पंचलड़ी कृतपुरा गांव से उन्होंेने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान किसान मांगपत्र इकट्ठे किए और घरों पर कांग्रेस के स्टिकर लगाए। किसान यात्रा के जरिए राहुल गांधी 225 विधानसभाओं में जाएंगे और 2500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। कांग्रेस के प्रचार के लिए 250 मिनी रथ भी भेजे गए हैं। किसानों के साथ खाट पर चर्चा से पहले राहुल गांधी ने रुद्रपुर में दूधनाथ महादेव मंदिर में पूजा की। पूजा के दौरान राहुल ने शिवलिंग पर जल और फूल चढ़ाए। उनके साथ कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह भी थे। पूजा के बाद पुजारियों ने राहुल गांधी को दुशाला ओढ़ाया। यह दुशाला भी कांग्रेस के झंडे जैसा ही था। राहुल ने बाद में मंदिर में मौजूद लोगों से भी बात की। कांग्रेस उपाध्यनक्ष के इस कदम को सॉफ्ट हिंदुत्वे से जोड़कर देखा जा रहा है। किसान यात्रा के दौरान राहुल हर रोज दो जिलों में खाट पर चर्चा करेंगे। इसके लिए 3500 खाट तैयार कराई गई है। चार लाख कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लक्ष्य् बनाकर 250 मिनी रथ भेजे गए हैं। प्रत्येखक रथ में 1600 कार्यकर्ताओं के लिए प्रचार सामग्री और किसान मांगपत्र शामिल हैं। कार्यकर्ता मार्गदर्शिका में 100 पीले रंग के स्टी1कर होंगे जिन्हें कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन और घरों के बाहर लगाया जाएगा। इन स्टीीकर्स पर ‘कर्जा माफ, बिजली हाफ, समर्थन मूल्यक का करो हिसाब’ जैसे नारे लिखे होंगे। इन पर कांग्रेस का चुनाव चिन्हे, राहुल का फोटो और 24 साल यूपी बेहाल जैसे नारे भी लिखे होंगे।” कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि आज एक किसान जितना पैसा खेत में डालता है, उतना पैसा उस खेत से निकलता नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने मज़दूरों के लिए एक तरफ जहाँ 'मनरेगा' जैसी योजना चलाई तो दूसरी ओर किसानों के कर्ज माफ़ किए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाती रही है. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार उद्योगपतियों के हज़ारों करोड़ के कर्ज तो माफ़ कर रही है. लेकिन किसानों की ओर ध्यान नहीं दे रही है। इस अवसर पर राहुल गांधी ने कहा कि देश के किसानों और मज़दूरों का दुख कांग्रेस का दुख है।  
अर्जुन अवतार में लॉन्च हुए राहुल! 
  उधर, इलाहाबाद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को अर्जुन का अवतार और युगपुरुष करार देते हुए सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में राहुल गांधी को तीर- कमान लिए हुए उसी अंदाज़ में दिखाया गया है, जैसा महाभारत काल में अर्जुन खौलते हुए तेल में परछाई देखकर ऊपर घूमती हुई मछली की आंख पर निशाना लगाते हैं। कांग्रेसियों ने इस पोस्टर के ज़रिये यह संदेश देने की कोशिश की है कि यूपी विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी अपनी पारखी निगाहों से मछली रूपी विरोधी पार्टियों पर सटीक वार कर उनका खात्मा करेंगे और 27 साल बाद कांग्रेस को एक बार सूबे की सत्ता पर काबिज करने में कामयाब रहेंगे। इलाहाबाद में कांग्रेस की ज़िला कमेटी के सचिव हसीब अहमद द्वारा शाम को सोशल मीडिया पर जारी किया गया यह पोस्टर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। कांग्रेस नेता हसीब अहमद ने इस पोस्टर को जारी किया. इस पोस्टर में राहुल के साथ ही सोनिया और प्रियंका की भी बड़ी सी तस्वीरें लगी हुई हैं. पोस्टर के बीचो-बीच कांग्रेस के चुनाव निशान के साथ ही अर्जुन अवतार लिखा गया है. इसके ठीक नीचे राहुल गांधी को ब्राह्मणों की वेश-भूषा पहनकर हाथ में तीर व धनुष लिए हुए उसी अंदाज़ में दिखाया गया है, जैसा महाभारत की कथा में अर्जुन को मछली की आँख पर निशाना साधने के दौरान बताया गया है। राहुल के अर्जुन अवतार फोटो के नीचे बड़े अक्षरों में युग पुरुष लिखा गया है. पोस्टर में सबसे नीचे की लाइन में लिखा हुआ है अर्जुन अवतार युग पुरुष राहुल गांधी का संगम के शहर इलाहाबाद में स्वागत है. अपनी खाट यात्रा के दौरान राहुल गांधी तेरह और चौदह सितम्बर को इलाहाबाद में रहेंगे. तेरह को वह किसी मुस्लिम परिवार के घर जाकर बकरीद की मुबारकबाद देते हुए उसके घर सिंवई खाएंगे और रात नेहरू-गांधी परिवार के पैतृक आवास आनंद भवन में बिताएंगे तो चौदह को वह रोड शो करने के बाद किसानों के साथ खाट पंचायत करेंगे. बहरहाल राहुल गांधी महाभारत के अर्जुन का अवतार बनकर मछली की आंख पर सही निशाना साध अपनी पार्टी को जीत दिला पाएंगे या नही, इसका फैसला तो वक्त करेगा, लेकिन सोशल मीडिया पर जारी उनके अर्जुन अवतार पोस्टर की खूब चर्चाएं हो रही हैं।
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार और चर्चित स्तंभकार है, इनसे 7275434449 पर संपर्क किया जा सकता है)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कांग्रेस का मिशन यूपीः सिर्फ यहां देखें राहुल गांधी की खाट सभा का महाकवरेज Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in