नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपालों की नियुक्ति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मांग की है कि राज्यों में राज्यपालों की होने वाली नियुक्ति के प्रावधान पारदर्शी होने चाहिए। नीतीश कुमार, दिल्ली में आयोजित अंतर-राज्य परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली में थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को लेकर अपना पक्ष रखा। नीतीश कुमार ने कहा कि राज्यपाल की नियुक्ति से संबंधित प्रावधान को स्पष्ट रूप से परिभाषित किया जाना चाहिए और उनकी नियुक्ति प्रक्रिया को भी पारदर्शी बनाया जाना चाहिए। बता दें कि नीतीश कुमार का ये बयान अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड के हालिया घटनाक्रम से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। जहां राज्यपाल के रोल को लेकर सवाल खड़े हुए थे। अरुणाचल प्रदेश में राज्यपाल के रवैये पर खुद सुप्रीम कोर्ट ने भी निशाना साधा था। सुप्रीम कोर्ट ने अरुणाचल के तत्कालीन राज्यपाल जेपी राजखोवा पर शक्तियों से परे जाकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के फैसले पर सवाल खड़े किए थे। फिलहाल अरुणाचल में हालात बदलते दिख रहे हैं। यहां पेमा खांडू के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार गठन की तैयारी पूरी हो चुकी है। ये कोई अकेला मामला नहीं था, इससे पहले उत्तराखंड में भी कांग्रेस की हरीश रावत सरकार की मुश्किलें बढ़ने में कहीं न कहीं राज्यपाल का रोल माना जा रहा था। यहां भी सुप्रीम कोर्ट ने ही अहम फैसला दिया। जिसके बाद वहां कांग्रेस की हरीश रावत सरकार फिर से सत्ता में आई। इन ताजा उदाहरणों से कहीं न कहीं राज्यपालों के फैसले सवालों आ गए। ऐसे में नीतीश कुमार का राज्यपालों को लेकर ताजा बयान काफी अहम माना जा रहा है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।