सीवान (बिहार)। आखिर भाजपा नेताओं को हो क्या गया है? कोई महिलाओं, लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहा है तो कोई यूपी में मायावती जैसी नेत्री को ‘वेश्या’ बता रहा है। फिलहाल हम चर्चा कर रहे हैं बिहार के सीवान जिले के बीजेपी एमएलसी टुन्नाजी पांडेय की। जिन्हें हाजीपुर जीआरपी ने 24 जुलाई की सुबह छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इनकी गिरफ्तारी उस समय हुई जब वे अप पूर्वांचल एक्सप्रेस की एसी टू बोगी ए-1 में सफर कर रहे थे। उनके बगल के बर्थ पर अपने पिता के साथ सफर कर रही 12 साल एक लड़की ने एमएलसी पर छेड़खानी का आरोप लगाया। इस मामले में एमएलसी पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। बीजेपी ने फौरन कार्रवाई करते हुए एमलसी टुन्नाजी पांडेय को पार्टी से निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। पांडेय ने खुद को निर्दोष बताया है. उन्होंने कहा कि वो अपना चार्जर निकाल रहे थे तभी लड़की ने शोर मचा दिया।
घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के सराय स्टेशन के पास की है। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रही जीआरपी ने हाजीपुर-जीआरपी थानाध्यक्ष संजय सिंह को सूचना दी। इस सूचना पर जीआरपी में हड़कंप मच गया। ट्रेन के हाजीपुर में रुकते ही एमएलसी को बोगी से उतारकर जीआरपी थाने में लाया गया। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के रहने वाले और थाईलैंड में व्यवसाय करने वाले विजय प्रकाश पांडेय अपनी बेटी और परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ अप पूर्वांचल एक्सप्रेस की एसी टू बोगी ए-1 में सफर कर रहे थे। वे हावड़ा से गोरखपुर जा रहे थे। उसी बोगी में एमएलसी टुन्नाजी पांडेय दुर्गापुर में सवार हुए और अपने बर्थ नंबर 43 पर सो गए। ट्रेन के हाजीपुर आने के पहले ही सराय स्टेशन के पास पांडेय ने बर्थ नंबर 46 पर सो रही 12 साल की लड़की के साथ छेड़खानी की। लड़की का कहना है कि वह सो रही थी। वह अचानक हड़बड़ा कर उठी और चिल्लाई। उसने पिता को घटना के बारे में बताया। लड़की के पिता ने तुरंत ट्रेन की एस्कॉर्ट पार्टी को पूरे मामले की जानकारी दी। इधर, हाजीपुर जीआरपी थाने में हिरासत में लिए गए एमएलसी टुन्नाजी पांडेय का कहना है कि वह मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर लगा रहे थे और उन्होंने लाइट भी जलाई थी। बर्थ पर रखे बैग को हटाने में वह लड़की जग गई और चिल्लाने लगी। फिलहाल जीआरपी मामले की जांच कर रही है। शिकायत के मुताबिक, टुन्नाजी पाण्डेय ने न सिर्फ लड़की के साथ छेड़छाड़ की बल्कि अपशब्दों का प्रयोग भी किया। ट्रेन के हाजीपुर आने के पहले सराय स्टेशन के पास टुन्नाजी पाण्डेय ने बर्थ नंबर 46 पर सो रही 12 वर्षीया लड़की साक्षी पांडेय के साथ छेड़खानी की।
यूपी में विवादित बयान पर दयाशंकर ने मायावती से मांगी माफी
लखनऊ। बीएसपी प्रमुख मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह ने एक बार फिर अपने बयान खेद जताते हुए माफी मांगी है। हालांकि वह अपने इस बयान पर अड़े रहे कि मायावती टिकटों के बंटवारे में पैसे लेती हैं। इस मुद्दे को लेकर दयाशंकर की पत्नी रविवार को राज्यपाल से मुलाकात कर सकती हैं। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए गए इंटरव्यू में दयाशंकर ने कहा , 'मैंने जो कुछ भी कहा वह वास्तव में गलत है। मेरा तरीका गलत था लेकिन यह सच है कि मायावती टिकटों के बंटवारे में पैसे लेती हैं। मेरा बयान गलत था और मैं इसके लिए माफी भी मांग ली और मैं दोबारा भी बोल रहा हूं।' पुलिस पूछताछ को लेकर उन्होंने कहा कि वह हर तरह से सहयोग करने को तैयार हैं लेकिन पहले वह खुद में सुरक्षित महसूस करना चाहते हैं. दयाशंकर ने कहा, 'बीएसपी समर्थकों और नेताओं ने मेरी जीभ काटने की धमकी दी है तो कुछ ने मेरा सिर काटने पर इनाम रखा है। दूसरी बात ये कि मुझे अब तक एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है। मुझे मीडिया के जरिए ही केस की जानकारी मिली है.' दयाशंकर सिंह ने परिवार को सुरक्षा दिए जाने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया है।
आपत्तिजनक टिप्पणी से शुरू हुआ ये विवाद अब महिला सम्मान तक पहुंच चुका है। मायावती के खिलाफ दयाशंकर की पत्नी धरने पर बैठ सकती हैं। उन्होंने मायावती पर कई आरोप लगाए हैं। मायावती के खिलाफ कार्रवाई को लेकर वह रविवार को राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगी। वहीं, मायावती भी इस पूरे मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। बीएसपी प्रमुख मायावती ने शनिवार को बैठक करके पार्टी की अगली रणनीति पर चर्चा की। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीएसपी ने दयाशंकर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 25 जुलाई को प्रदेश के अलग-अलग मुख्यालयों पर होने वाले विरोध-प्रदर्शनों को फिलहाल स्थगित कर दिया है। पूर्व बीजेपी उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के बयान के बाद उनकी बेटी को लेकर बीएसपी नेताओं की आपत्तिजनक टिप्पणियों पर बाल आयोग ने संज्ञान लिया है. इस मामले में लगातार बयानबाजी हुई है। जिसमें बीएसपी नेताओं ने दयाशंकर सिंह की बेटी को लेकर भी टिप्पणी की. बता दें कि दयाशंकर की बेटी नाबालिग है और इसी आधार पर आयोग बीएसपी नेताओं को तलब कर सकता है।
सीवान से सन्नी जायसवाल और लखनऊ से दिनेश वर्मा की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।