ताज़ा ख़बर

पकड़ी गई कंपनी को 16 करोड़ का चूना लगाकर फरार 'लेडी नटवरलाल'

मुंबई। वह महालक्ष्मी रोड वर्क्स में असिस्टेंट एकाउंटेंट थी। उसने काम, बात व्यवहार और भोली सूरत से कंपनी में सभी का दिल जीत रखा था। भरोसा इस कदर जमा लिया था कि कंपनी ने 3 साल तक ऑडिट नहीं करवाया। लेकिन जब पोल खुली तो पैर तले जमीन खिसक गई। उसने 3 साल में एक या दो नहीं पुरे 16 करोड़ रूपये का गबन किया था। तक़रीबन 20 दिन पुलिस से लुकाछिपी के बाद वह आखिरकार पकड़ी गई। अब वह और उसका पति दोनों सलाखों के पीछे हैं। मुंबई की इस नई लेडी नटवरलाल का नाम है वृषाली बामने। मुंबई पुलिस के डीसीपी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि फोर्ट की महालक्ष्मी रोड वर्क्स में एकॉउंटेंट रही वृषाली ने पिछले 3 साल में कंपनी को 16 करोड़ का चूना लगाया था। साल 2013 से 2016 के बीच अपने पति और दूसरे फर्जी एकॉउंट में उसने इतनी सफाई से रुपये ट्रांसफर करवा लिए थे कि किसी को भनक तक नहीं लगी थी। डीसीपी शर्मा के मुताबिक सिर्फ 18000 रुपये प्रति महीना वेतन पाने वाली वृषाली ने कराड में छत पर स्वीमिंग पूल और 7 फुल फर्निश कमरों वाला एक आलीशान बंगला, डोम्बिवली में 5 बड़े फ्लैट, 4 महंगी लग्जरी कारें और 2 मोटरसाइकिलें खरीद रखी थीं। खास बात है कि मोटरसाइकिल हो या कार सभी का रजिस्ट्रेशन नंबर 3777 है। जाहिर है सब कुछ चोरी के रुपयों से ही बना है इसलिए पुलिस ने सबूत के तौर पर सब कुछ जब्त कर लिया है। वृषाली कहने को तो कंपनी में असिस्टेंट एकॉउंटेंट थी लेकिन जांच में पता चला है कि वह सिर्फ 12 वीं पास है। वृषाली का पति सचिन भी सिर्फ कक्षा 10 तक पढ़ा है। लेकिन दोनों ने मिलकर जिस सफाई से कंपनी को 16 करोड़ का चूना लगाया वह हैरान करने वाला है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पकड़ी गई कंपनी को 16 करोड़ का चूना लगाकर फरार 'लेडी नटवरलाल' Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in