ताज़ा ख़बर

दिल्ली में अब तक के सबसे बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पूर्व कर्नल निकला सरगना

नई दिल्ली। दिल्ली में पकड़े गए अब तक के सबसे बड़े सेक्स रैकेट की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है उतने ही हैरान करने वाले खुलासे भी हो रहे हैं। ताजा खुलासा ये है कि सेक्स रैकेट के नाम पर विदेशी लड़कियां परोसी जाती थीं और अहम जानकारियां निकलवाई जाती थीं। मतलब ये कि ये हनी ट्रैप का ऐसा जाल था जिसमें अधिकारी और नेताओं को फंसाया जा रहा था। सूत्रों की मानें तो इस सेक्स रैकेट का सरगना एक रिटायर्ड कर्नल था। मस्ती भरी तेज धुनें और उनपर थिरकती विदेशी बालाएं। शराब के गिलासों से झूमती महफिल और मदहोश होती रात। कुछ ऐसा ही नजारा होता था उस फार्म हाउस पर। जहां पहुंचते थे समाज के कई रसूखदार। सूत्रों की मानें तो ये गिरोह हाइप्रोफाइल पार्टियों के नाम बड़े अफसरों को शराब के साथ विदेशी लड़कियां भी परोसता था। इसके बदले में उनसे वसूले जाते थे कई तरह के फायदे और मोटी रकम। हनी ट्रैप का ऐसा जाल था जिसमें अधिकारी और नेताओं को फंसाया जा रहा था। सूत्रों की मानें तो इस सेक्स रैकेट का सरगना एक रिटायर्ड कर्नल था। ऐसी कई बड़ी हस्तियां हैं जो इस सेक्स रैकेट के सरगना की असलियत को नहीं पहचान पाई थीं। इसी गलतफहमी में उन्होंने इसके साथ दोस्ताना अंदाज में तस्वीरें भी खिंचवाई थीं। पुलिस की तफ्तीश में कर्नल अहलावत की जो तस्वीर सामने आ रही है, वो बेहद चौंकाने वाली है। सेना से जुड़ी अलग-अलग अकेडमी में अपनी सेवा दे चुके कर्नल अहलावत पर आरोप है कि वो एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाता था। पुलिस के मुताबिक 2008 में अहलावत ने अपनी मर्जी से रिटायरमेंट ले लिया और फिर रिसाला पोलो क्लब के विस्तार में जुट गया। इसके जरिए वो बड़े लोगों के संपर्क में आया, और फिर उसने जुर्म की दुनिया में कदम रख दिया। आपको बता दें जुलाई के पहले हफ्ते में इनकम टेक्स विभाग ने आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में दिल्ली के सफदर जंग में पी एन सान्याल नाम के एक शख्स के फ्लैट पर छापा मारा था। उसी छापेमारी में फ्लैट के बाथरूम से एक रूसी लड़की बरामद हुई थी। जिसने अपने हाथ की नस काटी हुई थी। अधिकारियों ने उससे बात की तो बता चला कि सान्याल ने उसका पासपोर्ट छीनकर अपने पास रख लिया है और उसे वेश्यावृति के लिए मजबूर कर रखा है। इनकम टैक्स विभाग ने इस बात की जानकारी फौरन ही इलाके की पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने फ्लैट को खंगाला तो वहां से कई विदेशी लड़कियों के पासपोर्ट बरामद हुए। सान्याल को गिरफ्तार कर जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि इस पूरे सेक्स रैकेट का मास्टर माइंड सेना का रिटायर्ड कर्नल अजय अहलावत है जो पुलिस की हिरासत में है। अहलावत का दिल्ली के बिजवासन में एक बड़ा फार्म हाउस है और यही वो फार्म हाउस था जहां रातों को रंगीन बनाने के लिए कई सफेदपोश पहुंचते थे लेकिन जांच एजेंसियों के लिए सबसे चौंकाने वाली जानकारी ये है कि अब इस सेक्स रैकेट की कड़ियां हनी ट्रैप से जुड़ने लगी है। ऐसे में साफ है कि अगर कुछ बड़े अफसर यहां आकर विदेशी लड़कियों के सामने कुछ ऐसे राज शेयर कर चुके हैं जिनसे देश की सुरक्षा जुड़ी है तो ये बेहद गंभीर मामला है। फार्म हाउस पर चलने वाले काले कारोबार से तो पर्दा उठ चुका है। आरोप तो यहां तक लग रहे हैं कि कर्नल अहलावत ने इस फार्म हाउस पर अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है। जाहिर है जब जांच चल ही रही है तो इसकी भी जांच की जाएगी। पुलिस अहलावत की और भी कई संपत्तियों का पता लगाने में जुटी है। जांच अधिकारी इस बात की तह में जाना चाहते हैं कि आखिर अहलावत ने इतने कम वक्त में इतना पैसा कैसे जुटा लिया। पुलिस सान्याल और अहलावत के लैपटॉप, मोबाइल, व्हाट्सएप और फेसबुक को खंगाल रही है। अब तक की छानबीन में पता चला है कि पी एन सान्याल एक बड़ा सेक्स रैकेट चलाता था। इसके जरिए आर्मी के बड़े अफसरों से लेकर वीआईपी लोगों तक विदेशी लड़कियां सप्लाई की जाती थीं। सूत्रों के मुताबिक अभी तक 13 विदेशी लड़कियों के बारे में पता चला है और ये लड़कियां उज्बेकिस्तान, रूस और दूसरे मध्य एशिया के देशों की हैं। पुलिस को कई लड़कियों के पासपोर्ट तो मिले हैं लेकिन अभी तक लड़कियां नहीं मिली हैं माना जा रहा है कि इन लकड़ियों के जरिए सान्याल कॉरपोरेट के काम भी करवाता था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अहलावत हनीमून पैकेज भी चलाता था, जिसमें मोरक्को की एक लड़की अहम भूमिका निभाती थी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: दिल्ली में अब तक के सबसे बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पूर्व कर्नल निकला सरगना Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in