मुम्बई। भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुखपत्र ‘सामना’ में दिए एक इंटरव्यूओ में कश्मीार की स्थिति से निपटने के मोदी सरकार के रवैये को सवाल उठाए। उन्हों ने कहा कि मोदी सरकार हिंदुओं की उम्मीेदों को पूरा करने में नाकाम रही है। उद्धव ने यह भी कहा कि देश का कोई एक चेहरा ही साफ नहीं है। उद्धव ने 26 जुलाई को अपने जन्मदिन से पहले दिए इंटरव्यू में कहा, ‘इस (कश्मीर हिंसा) के लिए कौन जवाब देगा। अमरनाथ यात्रा स्थरगति की गई है। हिंदुओं को पीटा जा रहा है। हमारे जवानों पर हमले किए जा रहे हैं। सबको उम्मी्द थी कि जब सरकार बदलेगी तो स्थिति भी बदल जाएगी।’ उद्धव ने आराेप लगाया कि ‘केंद्र और राज्य (कश्मीर) में सत्तारुढ़ बीजेपी ने इस पर जोर दिया कि अब हिंदुओं को निशाना नहीं बनाया जाएगा, लेकिन घाटी में हिंदू खतरे में हैं।’ देश में बढ़ते आईएसआईएस के खतरे संबंधी रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, ‘हमारे पास भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।’
बीजेपी की सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी शिवसेना केन्द्र और महाराष्ट्रह में सरकार के साथ ही है। इसके बावजूद हाल के दिनों में दोनों पार्टियों की तल्ा्िकली सामने आती रही है। इंटरव्यू के दौरान, उद्धव ने केन्द्र सरकार के खिलाफ आग उगलते हुए टीवी पर आने वाले एक परफ्यूम के एडवर्टिजमेंट का जिक्र करते हुए कहा, ”पूछा जाता है कि क्याव चल रहा है, फॉग चल रहा है।’ उद्धव के अनुसार देश में भी ऐसी ही स्थिति है। उन्होंलने कहा, ”कोई समझ नहीं पा रहा है कि आखिर हो क्यास रहा है और कौन इसके पीछे है। शासन तो बदल गया लेकिन क्या आम आदमी की जिंदगी में कोई बदलाव आया है। इंटरव्यू लेने वाले सामना के संपादक संजय राउत ने जब पूछा कि क्यां वे मोदी को निशाना बना रहे हैं तो उद्धव ने कहा, ”मैं समग्र रूप से देश के राजनैतिक नेतृत्व की बात कर रहा हूं। हमारे प्रधानमंत्री कश्मीेर समेत देश के सभी राज्यों में जाते हैं, लेकिन इस वक्त वे कश्मी री हिंदुओं के साथ क्यों नहीं हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।