नई दिल्लीै। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के समर्थकों ने ‘केशव चालीसा’ बनाई है। समर्थकों ने 2017 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद पर उनकी दावेदारी के लिए ‘केशव चालीसा’ को वॉट्सएप पर सर्कुलेट किया है। समर्थकों का कहना है कि अगर मौर्या को सीएम पद का उम्मीसदवार बनाया जाता है तो भाजपा आसानी से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को मात दे सकते हैं। प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले मौर्या के समर्थकों ने गंगा किनारे ‘परिवर्तन रैली’ आयोजित की थी।
समर्थकों ने बाकायदा गंगा में उतर कर पार्टी नेतृत्वि से मांग की थी कि वे मौर्या को प्रदेश में अपने चेहरे के रूप में इस्तेंमाल करें। केशव चालीसा के शुरुआती लाइनें हैं- ‘जय केशव ज्ञान गुण सागर, जय केशव तिहुं लोक उजागर, UP दूत अतुलित बल धामा, मौर्य पुत्र केशव नामा।’ समर्थकों की इस हरकत पर पार्टी नेतृत्व नाराज बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, नाम ना छापने की शर्त पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी सदस्यों को समझना चाहिए कि BJP अनुशासन की पार्टी है। समर्थकों को अपनी बात सामने रखने का अधिकार है, लेकिन उन्हें शिष्टाचार का भी ध्यान रखना चाहिए।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।