नई दिल्ली। टैंकर घोटाले में खुद पर FIR होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (21 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने फिर दोहराया कि पीएम मोदी कुछ भी कर लें, पर वह डरेंगे नहीं। केजरीवाल ने कहा कि मोदी के ‘कुकर्मों’ के खिलाफ वह अकेले आवाज उठा रहे हैं इसलिए उन्हें निशाने पर लिया जाता है। केजरीवाल ने पीएम पर आरोप लगाया कि वह सोनिया गांधी, राहुल गांधी पर किसी तरह की जांच या फिर रेड नहीं करवाते। केजरीवाल ने कहा, ‘मैं सोनिया गांधी नहीं हूं जो डर जाऊं। जितनी मर्जी रेड करवा लो, मैं डरूंगा नहीं। मुझे बेईमानी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है।’
केजरीवाल ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी में आत्महत्या करने वाले रोहित वेमूला का जिक्र करते हुए कहा, ‘अगर पीएम मोदी दलितों पर अत्याचार करेंगे तो मैं दलितों के साथ खड़ा नजर आउंगा। अगर मोदी गन्ना किसानों की नहीं सुनेंगे तो मैं उनके हक में आवाज उठाउंगा।’ इसके अलावा रक्षा, एयरलाइंस के क्षेत्र में FDI लाने वाले फैसले का विरोध करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘अगर आप FDI लाकर देश को विदेशियों के हाथों बेच देंगे तो मैं विरोध करूंगा। एनडीएमसी अधिकारी एमएम खान के हत्या में आपके सांसद का नाम आएगा तो मैं उनका विरोध करूंगा। ‘ केजरीवाल ने तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर भी वार किया। केजरीवाल ने कहा, ‘अगर आप व्यापम में शिवराज सरकार को बचाने की कोशिश करेंगे तो मैं आवाज उठाउंगा, अगर आप ललित मोदी केस में वसुंधरा राजे की मदद करेंगे तो मैं आवाज उठाउंगा। जमीन घोटाले में आप आनंदीबेन पटेल को बचाएंगे तो मैं आपके खिलाफ खड़ा रहूंगा।’
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।