ताज़ा ख़बर

पाकिस्तान में ओम लिखी चप्पलें बेचने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पवित्र हिंदू शब्द ओम लिखी चप्पलें बेचने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देश के अल्पसंख्यक समुदाय के विरोध के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जूतों को भी जब्त कर लिया। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पुलिस ने उस दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है जो ओम छपे जूते-चप्पल बेच रहा था। पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल (पीएचसी) के मुख्य संरक्षक रमेश कुमार वांकवानी ने बताया, दुकानदार को गिफ्तार किया गया है और ओम छपे जूतों को भी जब्त किया गया है। वांकवानी ने कहा कि पुलिस ने पाया है कि विवादित जूते लाहौर के एक निर्माता से खरीदे गए थे और उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस से बात की जा रही है। उन्होंने एक बयान में कहा कि चाहे अल्पसंख्यक हो या बहुसंख्यक, किसी भी धर्म का अपमान करना अनैतिक और अनुचित है। वांकवानी ने इस मुद्दे पर उनसे मिलने आए एक हिन्दू प्रतिनिधिमंडल से बात करते हुए कहा, सरकार को ईशनिंदा कानून के तहत अपराधियों को सजा के लिए सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। पीएचसी ने तांडो आदम खान क्षेत्र में अधिकारियों और सिंध सरकार के सामने विरोध दर्ज कराया था जब उसे हिन्दू समुदाय ने इस बात से अवगत कराया गया कि पवित्र शब्द ओम लिखे हुए जूते बेचे जा रहे हैं। पीएचसी के मुख्य संरक्षक ने कहा कि इन जूतों की बिक्री पाकिस्तान में हिन्दुओं का अपमान है क्योंकि जूतों पर ओम शब्द का प्रयोग करना ईशनिंदा है। स्थानीय अखबारों ने खबर दी कि इसी तरह के जूते दक्षिण सिंध प्रांत में कुछ अन्य जगहों पर भी बेचे जा रहे हंी जहां बड़ी संख्या में पाकिस्तानी हिन्दू रहते हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पाकिस्तान में ओम लिखी चप्पलें बेचने वाला व्यक्ति गिरफ्तार Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in