देहरादून। बेहद मजबूत इच्छाशक्ति वाले हैं उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत। यही वजह है कि वे लगातार विरोधियों पर भारी पड़ रहे हैं। विधायकों की खरीद फरोख्त वाले स्टिंग पर मंगलवार को एक बार फिर सीबीआई ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री हरीश रावत को बुलाया है। सीबीआई कार्यालय जाने से पहले हरीश रावत ने कहा कि जो लोग दिल दिमाग से कमजोर होते हैं वो मुश्किल घड़ी में भाग जाते हैं। मैं हर तरह से सीबीआई की मदद करुंगा। स्टिंग प्रकरण में सीबीआई जांच के दायरे में आए मुख्यमंत्री हरीश रावत से मंगलवार को जांच एजेंसी दोबारा पूछताछ करेगी। सीएम सोमवार को पूछताछ में शामिल होने के लिए नई दिल्ली रवाना हो गए थे। इससे पहले सीबीआई सीएम से एक बार पूछताछ कर चुकी है। हालांकि इस प्रकरण में हाईकोर्ट के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर रोक के फैसले से हरीश रावत को राहत मिल चुकी है।
26 मार्च को सीएम हरीश रावत के हुए स्टिंग प्रकरण की पूछताछ आगे बढ़ रही है। सीबीआई प्राथमिक जांच दर्ज करने के बाद स्टिंग करने वालों सहित कुछ अन्य से भी पूछताछ कर चुकी है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा है कि चाहे केंद्र सरकार हो या राज्यों की सरकार सत्ता में आने के सरकार का स्वभाव बदल जाता है। लेकिन हम लोग ये नहीं समझ पाते कि केवल पांच साल के लिए ही हमारी सरकार है। सरकार आने के बाद सत्ता से जुड़े मंत्री, विधायक और सांसद संगठन की उपेक्षा करने लगते हैं। अगर हमारी सरकार में ये स्थिति नहीं होती तो लोक सभा में कांग्रेस अच्छी स्थिति में होती। किशोर ने कहा कि मैंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान करने को कहा है ताकि फिर से उत्तराखंड में ऐसा राजनीतिक संकट न पैदा हो। उत्तराखंड मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों को ये समझना होगा कि उनको कुर्सी पार्टी कार्यकर्ताओं की वजह से मिली है। किशोर उपाध्याय की इन बातों पर हरीश रावत ने कहा कि इन पर अवश्य विचार किया जाएगा।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।