लखनऊ। यूपी के विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग के कारण भाजपा को जो फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी वो नहीं मिली। घोषित हुए परिणाम में सपा व बसपा को जीत मिली है जबकि भाजपा का खेल खत्म हो गया। सपा के सभी आठ, बसपा के सभी तीन और कांग्रेस व भाजपा के एक-एक प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। भाजपा के एक प्रत्याशी को हार मिली है।
सपा की तरफ से यशवंत सिंह, बुक्कल नवाब, जगजीवन प्रसाद, शतरुद्र प्रकाश, कमलेश पाठक, राम सुंदर दास निषाद, रण विजय सिंह व बलराम यादव ने जीत दर्ज की। वहीं, बसपा के तीनो प्रत्याशियों अतर सिंह राव, दिनेश सिंह व सुरेश कश्यप को भी जीत मिली। बसपा के तीनों प्रत्याशियों को कुल 91 वोट मिले। कांग्रेस की तरफ से दीपक सिंह ने जीत दर्ज की। भाजपा की तरफ से भूपेंद्र चौधरी जीते। विधान परिषद की 13 सीटों के लिए कुल 14 उम्मीदवार मैदान में थे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।