नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सगाई कर ली है। उन्होंेने दिल्ली की रहने वाली एयरहोस्टे।स रचना शर्मा से सगाई की है और अगस्तई में शादी करेंगे। आनंद बाजार पत्रिका को बाबुल सुप्रियो ने बताया, "पिछले दो साल से मेरी किस्मोत लगता है हवा में घूम रही थी। 30-35000 फीट ऊपर अजीब चीजें होती हैं। ऐसा लगता है कोई ऊपर बैठा है और मेरी जिदंगी की स्क्रिप्ट् लिख रहा है।" उनके अनुसार कोलकाता से मुंबई की फ्लाइट के दौरान उनकी रचना से कुछ मिनट की बातचीत हुई। इसके बाद उन्होंोने रचना से नाम और नंबर पूछा। यह बात साल 2014 की है। दोनों नई दिल्लीन में 9 अगस्तन को शादी करेंगे। बाबुल सुप्रियो ने शादी के बाद अगले दो साल का प्लादन भी बना लिया है।
उन्होंने बताया कि पहली सालगिरह कोलकाता में होगी और पांचवीं मुंबई में। रोचक बात है कि बाबुल सुप्रियो को 2014 में लोकसभा का टिकट भी हवाई सफर के दौरान ही मिल गया था। सुप्रियो ने कहा कि "बाबा रामदेव से भी मेरी मुलाकात हवाई सफर के दौरान ही हुई थी। वे ही मुझे पॉलिटिक्स में ले आए। फ्लाइट में सफर के दौरान जब ये बातचीत हो रही थी तो वहां मौजूद रचना ने तुरंत कहा था कि मुझे टिकट मिला तो मैं जीत जाऊंगा।' रचना में क्यां अच्छीा बात है के सवाल पर उन्हों ने बताया, "सादगी। मेरी मुश्किलभरी जिंदगी में यही एक्स फैक्टीर है।" रचना शर्मा जेट एयरवेज में काम करती है। बाबुल सुप्रियो की पहली शादी रिया से 1995 में हुई थी। साल 2006 में दोनों में तलाक हो गया था। रिया और सुप्रियो की मुलाकात शाहरुख खान के एक प्रोग्राम में टोरंटो में हुई थी। दोनों से एक बेटी शर्मीली है जिसका जन्म 2002 में हुआ था।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।