मुम्बई। डेढ़ साल के भीतर अगर कोई अपना 108 किलो वज़न कम कर ले और वो भी बिना किसी सर्जरी तो इसे इच्छाशक्ति चमत्कार ही कहा जा सकता है। इस बात को वो लोग बख़ूबी समझेंगे जो दिन रात अपने बढ़ते मोटापे को लेकर परेशान रहते हैं और इसे कम करने के लिए क्या क्या नहीं करते। इस चमत्कार को किया है देश के नामी उद्योपति मुकेश अंबानी के बेटे अंनत अंबानी ने। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने पिछले दिनों अनंत अंबानी के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "अनंत अंबानी के 21वें जन्मदिन पर उनके साथ। उन्होंने 18 महीनों के भीतर 108 वजन कम किया, बिना किसी सर्जरी के. क्या इच्छा शक्ति है।"
सर रवींद्र जडेजा के नाम से चलने वाले एक पैरोडी अकाउंट @SirJadeja पर अनंत की अब की और पहले की तस्वीरें एक साथ पोस्ट की गई हैं। आईपीएल-9 के पहले मैच के मौके पर पूर्व क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के साथ अनंत की तस्वीर भी काफी शेयर की जा रही है। सचिन के साथ अनंत की पहले और अब की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर चल रही हैं और उनकी ख़ूब तारीफ़ की जा रही है। वहीं अरविंद केजरीवाल नाम से एक पैरोडी अकाउंट @KejriwaI से चुटकी लेते हुए कहा गया है, "देखिए मोदी के राज में अनंत अंबानी कितने पतले हो गए हैं।" वहीं @Trendulkar हैंडल से ट्वीट किया गया, "अनंत अंबानी ने लगभग 100 किलो वज़न कम किया है। मुझे इंतजार है कि वो देर रात टीवी पर आने वाले विज्ञापनों में कहेंगे- मैं पहले बहुत मोटा हुआ करता था।" वहीं कई लोगों को ये यक़ीन नहीं हो रहा है कि अनंत बिना सर्जरी अपना इतना वज़न कम किया है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।