ईटानरगर। पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले से भूस्खलन से भारी तबाही हुई है। इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि भूस्खलन के मलबे में अभी भी कुछ लोग दबे हुए हैं जिन्हें निकालने का काम जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे के तुरंत बाद स्थाुनीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी जिसके बाद राहत व बचाव दल मौके पर पहुंचा और दबे लोगों को निकालने के काम में लग गया। इसके अलावा बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए एनडीआरएफ की दो टीमों को भी घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।