
1. पहले नया साल 1 अप्रैल को मनाया जाता था, लेकिन 1582 में इसे 1 जनवरी कर दिया गया. कुछ लोग लेकिन पुरानी तारीख पर ही नया साल मनाते रहे और उन्हें ही अप्रैल फूल का तमगा दिया गया।
2. डेनमार्क में अप्रैल फूल 1 मई को मनाया जाता है। इसे मज-कट कहते हैं।
3. फ्रांस, इटली, बेल्जियम में कागज की मछलियां बनाकर लोग एक-दूसरे के पीछे चिपका देते हैं और मजाक बनाते हैं।
4. स्पेनिश बोलने वाले देशों में 28 दिसंबर को अप्रैल फूल मनाया जाता है, इसे डे ऑफ होली इनोसेंट्स कहा जाता है।
5. ईरानी फारसी नववर्ष के 13वें दिन एक-दूसरे पर तंज कसते हैं. यह 1 या 2 अप्रैल का दिन होता है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।