हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यूक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वो जहां-जहां जाते हैं वहां-वहां बड़ा आयोजन होता है। उन्हेंा इस बात का एहसास नहीं होता कि उनके इस आयोजन से कुछ लोग आहत हो सकते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि आंध्र प्रदेश में लोग संघर्ष कर रहे हैं। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि जो सरकार बड़े-बड़े वादे करके केंद्र में आई थी, उन्हेंह क्या दे रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि लैंड बिल के मामले में कांग्रेस ने सरकार पर काफी दबाव बनाया है। प्रधानमंत्री पर दबाव बनाते रहना हैं, क्योंकि यही वो भाषा है जो उनकी समझ में आती है। उन्होंने कहा कि जब भी राज्य के लोग केंद्र सरकार से कुछ मदद की आस लगाते हैं पीएम मोदी कीचड़ और पानी ले आते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे गर्व है कि आप लोग कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और आपने पार्टी के लिए खून-पसीना एक किया है। मुझे गर्व है कि आंध्र प्रदेश की लड़ाई में कांग्रेस सबसे आगे बढ़कर जनता के मुद्दों पर आवाज उठा रही है।'
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।