ताज़ा ख़बर

अल्लाह के 99 नाम, पर किसी का अर्थ हिंसा नहीं, वर्ल्ड सूफी फोरम में बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली। अल्लाफह के 99 नाम हैं, लेकिन किसी का अर्थ हिंसा नहीं, प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्लीट में आयोजित वर्ल्ड‍ सूफी फोरम में आतंकवाद की साफ शब्दोंं में निंदा करते हुए यह बात कही। 4 दिन तक चलने वाले वर्ल्डी सूफी फोरम का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'नि:संदेह आतंकवाद हमें बांटता व तबाह करता है। ऐसे समय में जब आतंकवाद और अतिवाद सबसे ज्यारदा विनाशक रूप में हैं, सूफीवाद के संदेश की प्रासांगिकता अंतरराष्ट्री य स्तरर पर है। मोदी ने कहा कि शांति के शाश्वित झरने और आदिकाल से परंपरा और विश्वादस के स्रोत की धरती पर आपका स्वादगत है। उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम में यकीन रखने वाली धरती पर आप सभी का स्वापगत है।दिल्लीस के ऐतिहासिक शहर में आपका स्वाागत है। शहर में हर तरह के मत को जगह मिली है, फिर चाहे वो कम अनुयाइयों वाला हो या फिर करोड़ों लोगों द्वारा माना जाने वाला। ऐसे समय में जब हिंसा की काली छाया लगातार बड़ी होती जा रही है, आप सूफी विद्वान उम्मीगद की रोशनी हो। जब गलियों में बच्चों की मुस्काछन को बंदूकों से खामोश कर दिया जाता है, तो आपकी आवाज इन जख्मोंत को भरने वाली है। ऐसी दुनिया में जो शांति और न्याकय की स्थाबपना के लिए संघर्ष कर रही हो, यह आयोजन उनका है जो खुद शांति, सहिष्णुजता और प्या‍र का संदेश हैं। आप इस्लाकमिक सभ्यसता की समृद्ध विविधता का प्रतिनिधित्वआ करते हैं जो एक महान धर्म के ठोस आधार पर खड़ा है। पीएम ने कहा कि यह वो सभ्यनता है जो 15वीं शताब्दी में विज्ञान, औषधि, साहित्यइ, कला, आर्किटेक्चबर और वाणिज्य के क्षेत्र में बुलंदियों पर पहुंची। सूफियों के लिए खुदा की खिदमत का मतलब है इंसानियत की खिदमत करना। हजरत निजामुद्दीन औलिया ने कहा था, ऊपर वाला उनपर ही रहमत करता है जो मानवता से प्यामर करते हैं। सूफीवाद विविधता और अनेकता का उत्सहव है। सूफीवाद भारत के उदार और अनेकता के माहौल में समृद्ध हुआ। यह यहां के आध्याेत्मिक परंपरओं से जुड़ा और इसने अपना ही भारतीय चरित्र विकसित कर लिया।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अल्लाह के 99 नाम, पर किसी का अर्थ हिंसा नहीं, वर्ल्ड सूफी फोरम में बोले पीएम मोदी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in