ताज़ा ख़बर

वर्ल्ड टी-20 में विराट कोहली के कमाल से इंडिया का धमाल, पाक को 6 विकेट से हराया

कोलकाता। टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-10 राउंड में टीम इंडिया ने अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 6 विकेट से हरा दिया। 119 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। विराट कोहली 37 गेंदों में 55 रन और धोनी 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। गौरतलब है कि टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 118 रन बनाए थे। अब तक हुए टी-20 वर्ल्ड कप में जब भी पाकिस्तान की टीम भारत से खेली है, उसे हार का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं वनडे वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले हुए और हर बार टीम इंडिया ने ही जीत दर्ज की। शनिवार को खेले गए मैच से पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में 4 बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं और हर बार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया दो बार पाकिस्तान से भिड़ी थी। पहला मैच काफी रोमांचक मैच रहा था, जिसमें आखिरी गेंद तक विजेता का फैसला नहीं हो पाया था और इसके बाद बॉल आउट में टीम इंडिया ने पाक को हरा दिया। इसके बाद फाइनल मुकाबले में एक बार फिर दोनों टीमें टकराईं और एक बार फिर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर कप पर कब्जा जमा लिया था। 2009 और 2010 के टी-20 वर्ल्ड कप में इनके बीच कोई मुकाबला नहीं हुआ। फिर 2012 और 2014 में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने खेलीं और पाकिस्तान का वही हश्र हुआ। उधर, मैच से पहले अमिताभ बच्चन ने भारत का राष्ट्रगान गाया, वहीं शफाकत अमानत अली ने पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाया। ईडन गार्डन का ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं होने के कारण कुछ महीने पहले ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैच बारिश के कारण धुल गया था। उस मैच में एक भी गेंद नहीं फेकी जा सकी थी। इससे सौरव गांगुली उस समय काफी निराश हुए थे। फिर उन्होंने नए कवर मंगवाए और सुपर शॉकर भी नया मंगाया। इस बार पूरा मैदान कवर कर दिया गया था, जिससे पानी मैदान के भीतर नहीं जा पाया और उसे आसानी से सुखा लिया गया।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: वर्ल्ड टी-20 में विराट कोहली के कमाल से इंडिया का धमाल, पाक को 6 विकेट से हराया Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in