कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक विवादित बयान देते हुये कहा है कि पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वालों के सिर काट दिये जाएंगे। मीडिया खबरों के मुताबिक, घोष ने बीरभूम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा, ‘अगर किसी ने पाकिस्तान जिंदाबाद या राष्ट्र विरोधी कोई नारा लगाया तो उसे ऊपर से छह इंच काट दिया जाएगा। जो कोई भी राष्ट्र विरोधी बयान देगा, उन्हें सजा दी जायेगी। हम ऐसी चीजों को सहन नहीं करेंगे।’ घोष का यह विवादित बयान ऐसे समय में आया है जब भाजपा केंद्रीय राज्य मंत्री राम शंकर कठेरिया के कथित भड़काऊ बयान से पीछा छुड़ाने में लगी हुई है। इससे पहले सोशल मीडिया पर एक छात्र द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट के बाद जिले में हिंसा भड़क गई थी। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। आरोपी छात्र को पुलिस ने सोमवार की रात को ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन फिर भी भारी संख्या में लोग पुलिस स्टेशन के सामने जमा हो गए। भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया और आरोपी को सौंपने की मांग करने लगे तथा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 को भी जाम कर दिया था।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।