समस्तीपुर। बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की सुबह राजद कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार यादव सहित दो लोगों को गोलियों से भून डाला। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक वारदात को सिरसिया ढाला के समीप उस वक्त अंजाम दिया गया जब बिथान प्रखंड के व्यापार मंडल अध्यक्ष व राजद कार्यकर्ता (प्रखंड स्तरीय) वीरेंद्र कुमार यादव (40) अपने फुफेरे भाई बिरजू यादव के साथ बाइक से अपने घर छेछनी से बिथान बाजार जा रहे थे। सिरसिया ढाला के समीप घात लगाए एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद स्टेनगन से ताबड़तोड़ फायरिग कर दी। वीरेंद्र के सिर में कई गोलियां और पेट में एक गोली लगी।
इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे उनके फुफेरे भाई बिरजू के सिर में भी तीन गोलियां लगीं और उनकी भी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। बिथान थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने घटनास्थल से गोलियों के कई खोखे बरामद किए हैं। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। घटना की बाबत बिथान थाने में परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें छह लोगों को नामजद किया गया है। इसके अलावा कई अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि छह नामजद आरोपियों में से पुलिस ने बाहुबली कुंदन सिह व लक्ष्मी यादव को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न थानों की पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।