ताज़ा ख़बर

हमने किया पठानकोट हमला: यूनाइटेड जिहाद काउंसिल

श्रीनगर (रियाज़ मसरूर)। पाकिस्तान स्थित चरमपंथी समूह यूनाइटेड जिहाद काउंसिल (यूजेसी) ने सोमवार को दावा किया है कि उसके नेशनल हाईवे स्कैवड ने पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले को अंजाम दिया है. पंजाब के पठानकोट स्थित एयरबेस पर शनिवार तड़के तीन बजे से शुरू हुआ सैन्य अभियान अभी जारी है. यूनाइटेड जेहाद काउंसिल (यूजेसी) के प्रवक्ता सैयद सदाकत हुसेन ने प्रेस को जारी ईमेल में कहा है, “पठानकोट के हमले से हम ये संदेश देना चाहते थे कि भारत का कोई भी सैन्य ठिकाना हमारी पहुंच से बाहर नहीं है.” हुसेन ने ये भी दावा किया कि भारत, पाकिस्तान फोबिया से ग्रसित है. हुसेन ने मेल में लिखा है, “ऐसे हमलों के लिए पाकिस्तान को दोष देने से कश्मीर की आजादी के आंदोलन पर असर नहीं पड़ेगा.” हुसेन के मेल में भारत सरकार को इस हमले के संदेश समझने के लिए भी कहा गया है. मेल में लिखा गया है, “यही समय है जब भारत को कश्मीर की जनता को अपनी सोच के मुताबिक अपना राजनीतिक भविष्य चुनने की अनुमति दे देनी चाहिए.” यूनाइडेट जिहाद काउंसिल पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में दर्जन भर से ज़्यादा चरमपंथी संगठनों का समूह है. संगठन के प्रमुख 60 साल के मोहम्मद यूसुफ़ शाह उर्फ सैयद सलाहुद्दीन हैं, जो इलाके के सबसे बड़े चरमपंथी संगठन हिज़्बुल मुजाहिदीन के भी मुखिया हैं. शुरुआती रिपोर्टों में अनुमान लगाया जा रहा था कि ये हमला चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चरमपंथियों की ओर से किया गया. इस हमले में अब तक साल सैन्यकर्मियों की भी मौत हुई है और 20 जवान घायल हुए हैं. भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा बल के मुताबिक अब तक सैन्य कार्रवाई में पांच चरमपंथी मारे गए हैं. इस हमले के बाद पठानकोट-जम्मू हाईवे को बंद कर दिया गया है. (साभार बीबीसी)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: हमने किया पठानकोट हमला: यूनाइटेड जिहाद काउंसिल Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in