ताज़ा ख़बर

चोट के कारण पीबीएल के पहले मैच से बाहर हुईं सायना नेहवाल

मुम्बई। देश की शीर्ष महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल चोटिल होने के कारण शनिवार को अपनी टीम अवध वॉरियर्स के लिए प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पहले मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. बीते वर्ष नवंबर में उनके दाहिने पैर में दर्द शुरू हुआ था, जिसकी जांच के बाद पता चला कि दाहिने पैर की सबसे बड़ी पेशी में समस्या है. सायना को कुछ सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है. चीन ओपन के फाइनल में ली ज्यूरुई के हाथों हारने के बाद सायना ने मध्य नवंबर में हुए हांगकांग ओपन सुपर सीरीज में हिस्सा नहीं लिया. सायना ने पीबीएल में अपनी टीम के पहले मैच से ठीक पहले कहा, 'पिछले कुछ सप्ताह से मैं चोटों से परेशान रही. मैं करीब-करीब ठीक हो चली हूं. मैं पूर्व बचाव अपनाते हुए कोर्ट पर उतरने से पहले थोड़ा और स्वस्थ होना चाहती हूं.' ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता सायना ने कहा , 'उम्मीद करती हूं कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी और पीबीएल में अपनी टीम के लिए बाकी मैच खेल पाऊंगी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि मैं कोर्ट से बाहर बैठकर अपनी टीम को सिर्फ खेलते हुए देखूंगी.' दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त बैडमिंटन स्टार को हालांकि सिर्फ दो दिन का ही और आराम मिलेगा, क्योंकि उनकी टीम अवध वॉरियर्स को सोमवार को लखनऊ में दिल्ली एसर्स के साथ पीबीएल का अपना दूसरा मैच खेलना है.
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: चोट के कारण पीबीएल के पहले मैच से बाहर हुईं सायना नेहवाल Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in