नई दिल्ली। पठानकोट हमले को लेकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से नाराजगी जताई है. नवाज शरीफ ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा पीएम मोदी को दिया है. पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकवादी हमले में पाकिस्तान की तरफ उंगली उठ रही हैं. भारत ने पाकिस्तान को आतंकियों के पाकिस्तानी होने के सबूत भी दिए हैं. इन सबके बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर भी बात की. शरीफ आज श्रीलंका के दौरे पर थे और वहीं से उन्होंने दोपहर साढ़े तीन बजे मोदी को फोन किया. विदेश मंत्रालय के मुताबिक आज दोपहर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शराफ का फोन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास आया, ये फोन पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के सिलसिले में था. प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान से कड़े शब्दों में इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों और संगठन पर फौरन कार्रवाई करने के लिए कहा. आतंकी हमले के बारे में जरूरी तथ्य और सबूत पाकिस्तान को दिए जा चुके हैं. नवाज शरीफ ने पीएम मोदी को भरोसा दिया कि उनकी सरकार आतंकियों के खिलाफ जरूरी और सख्त कदम उठाएगी. इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासीर खान जंजुआ को फोन कर पठानकोट हमले में जरूरी कार्रवाई किए जाने की मांग की. सूत्रों के मुताबिक अगर पाकिस्तान ने पठानकोट हमले पर कार्रवाई नहीं की तो 15 जनवरी की भारत-पाक के बीच सचिव स्तर की वार्ता खटाई में पड़ सकती है.
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।