ताज़ा ख़बर

नरम पड़े मुलायम, अखिलेश के करीबी नेताओं का निलंबन वापस

लखनऊ। अखिलेश यादव लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद भदौरिया और समाजवादी छात्रसभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील यादव 'साजन' के निलंबन को लेकर नाराज बताए जा रहे थे। इन अटकलों को तब और बल मिला जब अखिलेश सैफई महोत्स व के उद्घाटन समारोह में भी शामिल नहीं हुए। आज सपा प्रवक्ता‍ शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सुनील यादव और आनंद भदौरिया के प्रत्यावेदन पर विचार करते हुए उनका निष्कासन समाप्त कर दिया है। गौरतलब है कि दोनों नेताओं को गत 25 दिसम्बर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में दल से निकाला गया था। दोनों मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी बताए जाते हैं। हाल में सुनील यादव और आनंद भदौरिया ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से मिलकर अपनी तरफ से सफाई दी थी। हालांकि इन्हें खुद सपा प्रमुख ने बाहर का रास्ता दिखाया था। लेकिन इनका निलंबन वापस लेकर मुलायम सिंह यादव ने अपने नरम रुख का परिचय दिया है। इस पूरे प्रकरण को समाजवादी पार्टी पर वर्चस्वर के लिए मुलायम परिवार के भीतर खींचतान से जोड़कर देखा जा रहा था।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: नरम पड़े मुलायम, अखिलेश के करीबी नेताओं का निलंबन वापस Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in