ताज़ा ख़बर

अमेठी का विकास नहीं चाहती मोदी सरकार : राहुल

रायबरेली। रायबरेली और अमेठी से हमारा दिली रिश्ता है। आरएस पांडेय इंटर कॉलेज रमसापुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आज हर व्यक्ति की जेब में जो मोबाइल रहता है। वह उनके पिता राजीव गांधी की देन है। पंचायती राज व्यवस्था भी उनके पिता की देन है। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार अमेठी का विकास नहीं चाहती है। हिंदुस्तान पेपर मिल, फूड पार्क बनने से यहां के 15-20 हजार लोगों को रोजगार मिलता। लेकिन मोदी सरकार ने अड़ंगा डाल दिया। मोदी सरकार प्रधानों की शक्तियां छीन रही है। मनरेगा, भोजन का अधिकार, भूमि अधिग्रहण बिल में प्रधानों के अधिकार दिए गए, लेकिन आज ऐसा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि न हमारी सरकार केंद्र में है और न ही यूपी में, फिर भी हम लड़कर अमेठी का विकास करा रहे हैं। आप लोग भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाएं। कहा, अमेठी और रायबरेली से हमारा परिवार का रिश्ता है। यहां का विकास कराने में कभी भी पीछे नहीं हटूंगा। इस दौरान उन्होंने प्रधानों से बातचीत की। इस पर बरुवा के प्रधान विनोद मिश्रा, दिलावलपुर के नरेंद्र सिंह ने कहा कि हम लोग हैंडपंप लगवाने की बात पर चुनाव जीते हैं। इसलिए हमारे गांव में पांच-पांच हैंडपंप लगवा दीजिए। इस पर राहुल हंस पड़े और कहा कि इतने में तो हमारी सांसद निधि खत्म हो जाएगी। मुसाफिर खाना के प्रधान खेदूराम, जामो ब्लॉक क्षेत्र के मोर्रा प्रधान दिनेश कुमार मिश्रा ने क्षेत्र की सड़कें बनवाने की मांग की। साथ ही विकास के लिए अधिक धन देने की बात कही। कार्यक्रम स्थल पर एमएलसी दिनेश सिंह और एसपीजी ने नोकझोंक भी हुई। एमएलसी कार्यक्रम स्थल के अंदर जा रहे थे, लेकिन उनका नाम लिस्ट में नहीं था। इस पर एसपीजी ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इस पर एमएलसी और एसपीजी की नोकझोंक हुई। हालांकि बाद में उनका नाम लिस्ट में शामिल कराया गया, जिस पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल के अंदर जाने दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर ग्राम प्रधानों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान अमेठी सांसद राहुल गांधी ने बाकायदा प्लेट में दाल, चावल लेकर खाया। वहां मौजूद प्रधानों के मुताबिक राहुल गांधी ने दाल, चावल की तारीफ की। कहा कि आप लोगों के साथ भोजन करना अच्छा लगा। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष छतोह अनुराग सिंह, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, अवधेश सिंह, पीएन त्रिपाठी, अमिता सिंह, तिलोई विधायक डॉ. मुस्लिम आदि मौजूद रहे। आरएस पांडेय इंटर कॉलेज रमसापुर के पास उस समय एसपीजी में हड़कंप मच गया, जब झंडा लिये एक व्यक्ति ने राहुल गांधी की गाड़ी को रोक लिया। इस पर हरकत में आई एसपीजी ने उसे पकड़कर बाहर किया, तब राहुल का काफिला सीधे कार्यक्रम स्थल की तरफ चला गया। कार्यक्रम स्थल के बाहर जैसे ही राहुल गांधी पहुंचे, उनकी गाड़ी के सामने एक व्यक्ति आ गया। वह हाथ में झंडा लिए था। उसने हाथ से पकड़कर राहुल की गाड़ी रोकनी चाहिए। यह देख एसपीजी के होश उड़ गए। आनन-फानन एसपीजी ने व्यक्ति को बाहर किया, जिस पर राहुल का काफिला आगे बढ़ा।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अमेठी का विकास नहीं चाहती मोदी सरकार : राहुल Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in