ताज़ा ख़बर

आईएएस परीक्षा में फेल हुआ तो माता-पिता सहित 22 लोगों पर किया तलवार से हमला, पुलिस की गोली से मारा गया

करीमनगर (तेलंगाना)। आईएस परीक्षा में असफल होने पर एक व्यक्ति ने अपने माता-पिता सहित 22 लोगों पर तलवार से हमला कर दिया। युवक ने सड़क पर जो भी मिला उस पर तलवार से हमला कर दिया। बलविंदर नाम के इस युवक ने दो पुलिसवालों पर भी हमला किया। पुलिस ने बलविंदर से तलवार फेंकने के लिए कहा लेकिन उसने पुलिस की बात नहीं मानी। इसके बाद पुलिस को गोली चलानी पड़ी। गोली लगने से बलविंदर की मौत हो गई। हमलावर के माता पिता और एक आटो चालक गंभीर हालत में हैं। उसे रोकने की कोशिश करने वाले पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका तथा अन्य घायलों का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। करीमनगर के पुलिस उपाधीक्षक जे. रामा राव ने बताया कि करीमनगर कस्बे में लक्ष्मीनगर इलाके के रहने वाले 28 वर्षीय बलविंदर सिंह उर्फ बबलू का सुबह सात बजे अपने पिता अमृत सिंह और मां बेबी कौर से झगड़ा हो गया जिस पर उसने उनपर कथित रूप से तलवार से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोप लगाया है कि अपने माता पिता को खून से लथपथ हालत में बेहोश छोड़कर बलविंदर तलवार लहराते हुए अपने घर से निकला और रास्ते से गुजरने वाले लोगों पर अंधाधुंध वार करना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह बेहद भयावह मंजर था क्योंकि उसके वार से एक आटो चालक और दर्जन भर अन्य पीड़ित खून से लथपथ थे। पुलिस के गश्ती दल के घटनास्थल पर पहुंचने पर बलविंदर ने तीन कांस्टेबलों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उस पर गोलियां चलायीं। बलविंदर को हिरासत में ले लिया गया। उसे यहां सरकारी जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया जहां दाखिल किए जाने के तीन घंटे के भीतर उसकी मौत हो गयी। अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी। बलविंदर बेंगलुरु में किसी कंपनी में काम कर रहा था। उसके माता पिता और घायल आटो चालक नारायण को भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बतायी जाती है। डीएसपी ने बताया कि मामले की आगे जांच की जा रही है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: आईएएस परीक्षा में फेल हुआ तो माता-पिता सहित 22 लोगों पर किया तलवार से हमला, पुलिस की गोली से मारा गया Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in