ताज़ा ख़बर

दिल्ली एयरपोर्ट के पास प्लेन क्रैश, बीएसएफ के तीन अफसरों समेत 10 की मौत

दिल्ली। दिल्ली के द्वारका सेक्टर-8 के शाहाबाद गांव में बीएसएफ का सुपरकिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट से रांची जाने के लिए उड़ान भरी थी। उड्डयन सूत्रों ने कहा कि दुर्घटना सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर उस समय हुई, जब विमान किसी तकनीकी खामी के चलते उड़ान भरने के महज पांच मिनट बाद ही हवाईअड्डे की सीमा की दीवार से टकरा गया और एक जल शोधन संयंत्र में चला गया। उन्होंने कहा कि विमान का वायु यातायात नियंत्रण से संपर्क सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर टूट गया था। प्लेन में सवार 10 लोगों में तीन बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट थे और सात सीनियर टेक्नीशियन। ये सभी एक हेलीकॉप्टर रिपेयर करने रांची जा रहे थे। बीएसएफ के डीजी डीके पाठक भी मौके पर रवाना हो गए हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लेने पहुंच चुके हैं। इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि नई दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट के पास बीएसएफ के प्लेन क्रैश की बेहद दर्दनाक खबर मिली है। मैं घटनास्थल के तुरंत रवाना हो रहा हूं। सूत्रों के मुताबिक, यह प्लेन एक दीवार से टकराया और इसके बाद सेप्टिक टैंक में जाकर क्रैश हो गया। फिर एयरक्राफ्ट से आग की लपटें निकलने लगीं और यह बुरी तरह जल गया। इसका एक हिस्सा पानी में था। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने जानकारी दी है कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: दिल्ली एयरपोर्ट के पास प्लेन क्रैश, बीएसएफ के तीन अफसरों समेत 10 की मौत Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in