नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों से कहा है कि वो 'विपक्ष के हथकंडों से परेशान न हों'. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने गुरुवार को अपने निवास पर मंत्रिपरिषद की बैठक में ये बात कही. प्रधानमंत्री का ये बयान ऐसे समय में आया है जब आम आदमी पार्टी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. साथ ही, कई मुद्दों पर विपक्ष के विरोध के चलते शीतकालीन सत्र में संसद ठीक से नहीं चल पा रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों से कहा कि जो कुछ सरकार कर रही है वो उसे लेकर 'उत्साहित रहें' और विपक्ष के हमलों से घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष 'झूठ के आधार पर' मुहिम चला रहा है. ये बैठक लगभग डेढ़ घंटा चली जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों से कहा कि वो सरकार के कामकाज से जुड़े संदेश को लोगों तक पहुंचाने की 'चुनौती' स्वीकार करें. प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से यह भी कहा कि वो अपने विभागों की समय समय पर समीक्षा करें. साथ ही उन्होंने सरकार की छवि को बेहतर बनाने के लिए नए नए विचारों पर अमल करने पर जोर दिया.
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।