नई दिल्ली। इस पूरे सप्ताह ख़बरों में रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप के मुस्लिम विरोधी बयान, पेरिस में हुए ऐतिहासिक जलवायु परिवर्तन समझौते और भारत और जापान के बीच बुलेट ट्रेन समझौते की गूंज रही। अमरीका में राष्ट्रपति के पद की रेस में शामिल रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया कि अमरीका में मुसलमानों के आने पर रोक लगा देनी चाहिए। इस बयान के बाद उनकी कड़ी आलोचना हुई। अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा बयान चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट को मज़बूत करने वाला और अमरीकी सुरक्षा को ख़तरे में डालने वाला है।
दिग्गज मुक्केबाज़ मोहम्मद अली ने भी ट्रंप के बयान की आलोचना की और कहा कि मुसलमानों को ''उन लोगों के ख़िलाफ़ खड़े होना पड़ेगा जो इस्लाम का इस्तेमाल निजी फ़ायदे के लिए करते हैं।'' ट्रंप की एक सऊदी राजकुमार और अरबपति अलवलीद बिन तलाल पर ट्वीट पर बहस भी हुई।अलवलीद ने कहा "आप... सभी अमरीकियों के लिए भी कलंक हैं’’। इस पर ट्रंप ने जवाब दिया ''सऊदी राजकुमार अपने पिता के पैसे से अमरीकी राजनेताओं को नियंत्रित करना चाहते हैं। जब मैं (राष्ट्रपति) चुन लिया जाऊंगा तो ये नहीं चलेगा।" फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने मुसलमानों के समर्थन में आवाज़ उठाई है।
जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए फ्रांस की राजधानी पेरिस में 195 देशों के बीच लंबी खींचतान के बाद आख़िरकार समझौता हो गया. ये पहली बार है जब जलवायु परिवर्तन पर समझौते में कार्बन उत्सर्जन में कटौती पर सभी देशों में सहमति बनी है। पेरिस में मौजूद बीबीसी के पर्यावरण संवाददाता मैट मैक्ग्रा के मुताबिक़ देशों ने तापमान वृद्धि 2 डिग्री सेल्सियस से कम रखने के लक्ष्य का समर्थन किया है लेकिन इसे 1.5 डिग्री सेल्सियस रखने के लिए हरसंभव प्रयास करने पर सहमति जताई।
दो सप्ताह पहले चीन की राजधानी बीजिंग में धुंध की ऐसी चादर फैली कि सरकार को पहली बार रेड अलर्ट जारी करना पड़ा। इसके बाद भारत की राजधानी दिल्ली में भी प्रदूषण का स्तर अधिक पाया गया। दिल्ली राज्य सरकार ने प्रदूषण के स्तर को कम करने के इरादे से गाड़ियों के लिए सम-विषम फ़ार्मूला दिया जिस पर पूरे सप्ताह ख़बरें आती रहीं। यह योजना एक जनवरी से लागू होगी। इस हफ़्ते नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) ने केंद्र और राज्य सरकारों से कहा है कि वे अपने विभागों के लिए डीज़ल गाड़ियां न ख़रीदें। एनजीटी ने दिल्ली में डीज़ल गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं करने की भी बात कही।
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार शाम इस्लामाबाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान समग्र वार्ता के लिए तैयार हो गए हैं। इसके एक दिन बाद पाकिस्तान सरकार ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के विदेश सचिव अगले महीने मुलाक़ात करेंगे। मुलाक़ात का मकसद समग्र द्विपक्षीय वार्ता और विभिन्न 'वर्किंग ग्रुपों' के बीच बातचीत के लिए तैयारी करना बताया गया है।
सऊदी अरब में पहली बार चार महिलाएं नगर परिषद चुनाव में जीत हासिल करने में कामयाब रही हैं। ये पहली बार है जब सऊदी महिलाएं चुनाव में हिस्सा ले रही हैं और चुनाव मैदान में उतरी हैं। शुक्रवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो अाबे तीन दिन की भारत यात्रा पर आए। शनिवार को उनकी और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भारत की पहली बुलेट ट्रेन के लिए एक करार पर हस्ताक्षर हुए। पहली हाईस्पीड ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी और 505 किलोमीटर की दूरी को सात घंटे के बदले दो घंटे में पूरा करेगी. इसकी अनुमानित लागत 98,805 करोड़ रुपए है।
प्रतिष्ठित 'टाइम' मैगज़ीन ने जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल को 'पर्सन ऑफ द इयर' चुना है। चयन के लिए प्रवासी संकट और ग्रीस के कर्ज़ संकट के समाधान में मर्केल की भूमिका को आधार बनाया गया है। 'टाइम' मैगज़ीन की संपादक नैंसी गिब्स ने 'सतत नैतिक नेतृत्व के लिए' एंगेला मर्केल की सराहना की। (साभार बीबीसी)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।