ताज़ा ख़बर

गंगा स्नान मेला के दिन यात्रियों की हुजूम ने बढ़ाई परेशानी

हाजीपुर। गंगा-गंडक के संगम तट पर स्नान करने के लिए पूर्णिमा के दिन हाजीपुर और सोनपुर में इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि रेलवे की व्यवस्था ही डगमगा गई। हर तरफ भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही थी। खासकर हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर दैनिक यात्रियों को भारी समस्याओं से जूझना पड़ा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा-गंडक स्नान मेला के मद्देनजर हालांकि रेलवे व स्थानीय प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की गई थी, लेकिन जरूरत से ज्यादा भीड़ उमड़ने के कारण सरकारी व्यवस्था चरमराती दिखी। दरअसल, पूर्णिमा स्नान के लिए चारों तरफ से भारी संख्या में यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। यात्रियों की भारी भीड़ की वजह से हाजीपुर और सोनपुर में घंटों जाम की स्थिति बनी रही।                                      
प्रस्तुतिः नीरज जायसवाल
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: गंगा स्नान मेला के दिन यात्रियों की हुजूम ने बढ़ाई परेशानी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in