ताज़ा ख़बर

एक्जिट पोलः बिहार में होगी एनडीए की हार, महागठबंधन की बनेगी सरकार!

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पांच अलग-अलग एक्जिट पोल के आधार पर निकाले गए 'पोल्स ऑफ पोल' में नीतीश कुमार नीत महागठबंधन और बीजेपी नीत एनडीए में कांटे की टक्कर देखी जा रही है। राज्य में रविवार को वोटों की गिनती होनी है, तभी पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी। न्यूज़ एक्स-सीएनएक्स ने अपने एक्ज़िट पोल में सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू नीत महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाया गया है। एक्जिट पोल के मुताबिक, महागठबंधन को 132 सीटें मिलती दिख रही है, जबकि बीजेपी नीत एनडीए को 93 सीटें तथा अन्य के खाते में 11 सीटें जाती हुई दिखाई गई हैं। वहीं इंडिया टीवी तथा टाइम्स नाओ ने सी-वोटर के साथ किए एक्ज़िट पोल में महागठबंधन को 122, बीजेपी गठबंधन को 111 तथा अन्य को 10 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। न्यूज़ नेशन ने भी अपने एक्ज़िट पोल में महागठबंधन को तो 122 सीटें मिलने की ही संभावना जताई है, लेकिन उन्होंने बीजेपी गठबंधन को 117 तथा अन्य को 4 सीटें मिलने का अंदाजा लगाया है। दूसरी आज तक ने सिसेरो के साथ मिलकर किए अपने एक्ज़िट पोल में एनडीए गठबंधन को महागठबंधन पर बढ़त लेता दिखाया है। एक्जिट पोल में महागठबंधन को 117, बीजेपी गठबंधन को 120 तथा अन्य को 6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। वहीं टुडे'ज़ चाणक्य ने अपने एक्ज़िट पोल में बीजेपी को भारी बहुमत मिलता दिखाया है। इस पोल के मुताबिक, एनडीए गठबंधन को 155, महागठबंधन को 83 तथा अन्य को 5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। एबीपी-नीलसन के एग्जिट पोल में महागठबंधन को 130 और बीजेपी को 108 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं अन्य को 5 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है। इस पोल के मुताबिक, एनडीए को 42 फीसदी, महागठबंधन को 44 फीसदी और अन्य को 14 फीसदी वोट मिल रहे हैं। वहीं अगर सिसेरो, सीएनएक्स, सी-वोटर, एसी नील्सन, न्यूज नेशन और टुडे'ज़ चाणक्य के तमाम एक्जिट पोल्स का अगर औसत देखा जाए तो राज्य में दो धड़ों में कांटे की टक्कर देखी जा रही है। तमाम पोल्स के औसत के हिसाब से राज्य में महागठबंधन को 118 सीटें, तो वहीं बीजेपी को 117 तथा अन्य के खाते में आठ सीटें जाती दिख रही हैं। बता दें कि राज्य की कुल 243 विधानसभा सीटों में बहुमत का जादुई आंकड़ा 122 सीटों का है। इससे पहले साल 2010 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 206 सीटें हासिल हुई थीं जबकि आरजेडी गठबंधन को सिर्फ 25 सीटों पर जीत मिली थी। हालांकि तब नीतीश कुमार बीजेपी गठबंधन में थे और इस बार आरजेडी के साथ हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने वोटरों को घर से निकलकर जबरदस्त मतदान करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस चुनाव में लोकतंत्र की जीत हुई है। नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, 'बिहार के लोगों ने खूब वोट किया। मैं बिहार के लोगों को भारी मतदान के लिए बधाई देता हूं। लोकतंत्र की भावना और शक्ति की जीत हुई।' (साभार एनडीटीवी)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: एक्जिट पोलः बिहार में होगी एनडीए की हार, महागठबंधन की बनेगी सरकार! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in