पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि वह इस बात को साबित करें कि उन्होंने (लालू ने) ‘शैतान’ ने उनकी जबान पर आकर ऐसा कहला दिया होगा टिप्पणी की है या फिर बिहार की जनता को अपमानित करने के लिए उससे माफी मांगे।
लालू ने ट्वीट किया ,‘‘मोदी को चैलेंज करता हूं कि वह मेरा शैतान वाला बयान दिखाएं वरना सार्वजनिक रूप पर सारे बिहारियों को शैतान कहने के तुरंत लिए माफी मांगे।’ लालू ने आगे कहा, ‘मोदी ने मेरे बहाने तमाम दलित और पिछडों को शैतान कहा है। मोदी को चैलेंज करता हूँ कि वो मेरा शैतान वाला बयान दिखाए वर्ना सार्वजनिक रूप से सभी बिहारियों को शैतान कहने के लिए तुरंत माफ़ी मांगे।
दलितों और पिछडों की गोलबंदी से हताश आप शैतान के पीछे छुपने की कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा ‘बिहार का वंचित समाज देख रहा है कि बडबोले प्रधानमंत्री मंहगाई, रोजगार और कालेधन पर चुप क्यों हैं। भागवत के बयान की भर्त्सना की हिम्मत दिखाओ।’ लालू ने कहा, ‘मोदी अपने मनगढंत बयान से बिहार को और अपमानित न करें। मैं मोदी और मीडिया में उनके कुछ चाटुकारों को चुनौती देता हूं वे मेरा बयान दिखाएं।’
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।