ताज़ा ख़बर

बिहार में विज्ञापन वॉर, दो पर प्रतिबंध के लगा तो भाजपा ने तीसरा जारी किया

नई दिल्ली। बिहार चुनाव में हर रोज नए तरह का मुद्दा रंग लाता है। तांत्रिक, पाकिस्तान में पटाखे, आरक्षण के बाद अब बिहार चुनाव में विज्ञापन भी चुनावी मुद्दा बन गया है। कल महागठबंधन ने चुनाव आयोग से शिकायत कर भाजपा के दो विज्ञापनों पर रोक लगवा दिया। तो भाजपा ने भी एक नया विज्ञापन तैयार कर लिया। भाजपा ने आज जो नया विज्ञापन तैयार करवाया है उसमें नीतीश कुमार के 24 अगस्त 2005 में संसद में दिए आरक्षण पर बयान है। गौरतलब हो कि कल ही गोपालगंज की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर नीतीश के इस भाषण की कॉपी लहराते हुए उनको चुनौती दी थी कि अगर इसको गलत साबित कर सकें तो कर के दिखाएं। इस विज्ञापन में लिखा है कि नीतीश ने उस दौरान अपने भाषण में मुस्लिम या ईसाई संप्रदाय के भी आरक्षिण वर्ग को आरक्षण का लाभ दिए जाने की मांग उठाई थी। आज सुबह ही भाजपा सांसद और गद्दावर नेता गिरिराज सिंह ने इस विज्ञापन को ट्वीट करते हुए पूछा नकार सकें तो नकार दीजिए नीतीश जी!!!
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बिहार में विज्ञापन वॉर, दो पर प्रतिबंध के लगा तो भाजपा ने तीसरा जारी किया Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in