रामपुर। दादरी प्रकरण पर यूपी के कैबिनेट मन्त्री आजम खान ने केन्द्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। आजम खां ने कहा है कि अगर नरेन्द्र मोदी गुलाबी क्रांति के जरिये मुसलमानों का कत्ल कराना चाहते हैं तो हम उनकी निंदा करते हैं। यह बात उन्होंने शुक्रवार को गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। आजम ने पीएम मोदी को नया सन्त बताते हुए कहा कि मोदी जी आगामी संसदीय सत्र में प्रतिबन्धित पशुओं के कटान पर रोकने के लिए कानून बनाये और कटान व प्रतिबन्धित मांस खाने वालों के सख्त सजा का प्रावधान करें।
उन्होंने कहा, भारत सरकार की ओर से इस बात पर भी श्वेत पत्र आना चाहिए के देश में गोश्त काटने और निर्यात करने के ज्यादातर कारखाने किसके हैं। आजम ने खुलासा किया कि देश भर में नब्बे प्रतिशत से ज्यादा वधशालाऐं भाजपा, विहिप, आरएसएस और शिवसेना के साथ साथ जैन बन्धुओं की हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को महज चुनाव की खातिर गोश्त की राजनीति नहीं करनी चाहिए। मोदी की गुलाबी क्रांति ने देश को बर्बादी के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज गोवा, पॉडुचेरी, नागालैण्ड में दुकानों पर खुलेआम गोश्त बिकता है, देश की राजधानी के ज्यादातर पांच सितारा होटलों में प्रतिबन्धित पशुओं को गोश्त मीनू में शामिल है। आजम खां ने कहा कि गोश्त की राजनीति खत्म होनी चाहिए और इसके प्रभावी और देशव्यापी कानून बनना चाहिए।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।